कैदियों ने जेलर को बेरहमी से पीटा

बीकानेर के सेंट्रल जेल में कैदियों ने जेलर की जमीन पर पटक कर लात-घूंसों से बेरहमी से पिटाई कर दी। यह मामला सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

कैदियों ने जेलर को बेरहमी से पीटा

बीकानेर के सेंट्रल जेल में कैदियों ने जेलर की जमीन पर पटक कर लात-घूंसों से बेरहमी से पिटाई कर दी। यह मामला सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

पीड़ित जेलर सूरज नारायाण जोशी ने बीछवाल पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया कि मंगलवार को जब वो जेल में गश्त कर रहे थे। तभी तीन बंदियों ने उन पर अचानक हमला कर दिया। जेलर ने पुलिस को बताया कि बंदियों ने उन्हें जमीन पर पटक दिया। जब तक वो कुछ समझ पाते, उससे पहले ही बंदियों ने उन पर लात घूसों की बरसात कर दी।

पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद जेलर का मेडिकल करवाया। एसपी तेजस्विनी गौतम ने कहा कि तीनों कैदियों के खिलाफ राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल, पूरे मामले की जांच की जा रही है। इस घटना के बाद जेल में सुरक्षा बढ़ाई दी गई है।

जेल में बंद कैदी मोहम्मद समीर, अफरीद उर्फ गोली खान और साले मोहम्मद ने जेलर सूरज नारायण सोनी पर हमला किया था। इस घटना के बाद जेल प्रहरी और अन्य कैदी दौड़कर आए और जेलर को हमलावरों के चंगुल से छुड़ाया।

जेल के अंदर गड़बड़ी की शिकायत आने के बाद से ही जेलर जोशी का सख्त अपनाए हुए है। वो जेल में नियमित गश्त कर व्यवस्थाओं क जायजा लेते है। ऐसे में कुछ कैदियों में नाराजगी थी। शुरूआती जांच में सामने आया है कि इसी वजह से कैदियों ने जेलर पर हमला किया।

इस जेल में अक्सर गड़बड़ी की शिकायतें सामने आती रहती है। पिछले महीने भी यहां कैदियों के पास से कई मोबाइल और सिम बरामद की गई थी