डॉ. दिनेश मीणा के ठिकानों पर छापेमारी

एसीबी की टीम ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में महवा जिला अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी  डॉ दिनेश मीणा के तीन ठिकानों पर छापेमारी की। बुधवार सुबह हुई इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया।

डॉ. दिनेश मीणा के ठिकानों पर छापेमारी

एसीबी की टीम ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में महवा जिला अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी  डॉ दिनेश मीणा के तीन ठिकानों पर छापेमारी की। बुधवार सुबह हुई इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया।

एसीबी के एएसपी ललित कुमार ने बताया कि डॉ दिनेश मीणा के महवा स्थित तीन ठिकानों पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में कार्रवाई की है। इनमें डॉ दिनेश के महवा स्थित सरकारी आवास सहित दो ठिकानों पर और उसके गांव में एसीबी की टीम ने सर्च अभियान चलाया है।

स्टे मास्टर के रूप में चर्चित डा. दिनेश काफी समय से महवा जिला अस्पताल में तैनात है। रिपोर्ट के अनुसार डॉक्टर दिनेश मीणा को किसी प्रकरण को लेकर महवा APO किया गया था मगर फैसले पर स्टे लेकर वह महवा जिला अस्पताल में जमा रहा। आरोप है कि दौसा में सिलिकोसिस प्रकरण के तहत एक बार और डॉक्टर दिनेश मीणा को APO कर निदेशालय लगा दिया गया था, लेकिन वह वहीं बना रहा।

कुछ दिनों बाद सिलिकोसिस प्रकरण में APO हुए कुछ डॉक्टरों को पोस्टिंग दी गई, जिसमें डॉ दिनेश मीणा को भी फलोदी भेजे जाने का मामला सामने आया, लेकिन उसने फलोदी ज्वाइन नहीं किया और स्टे लेकर फिर महवा जिला अस्पताल में तैनात हो गया।

डा. दिनेश मीणा एक दिन पहले ही स्टे लेने के बाद महवा अस्पताल में मेडिकल ऑफिसर के पद पर तैनात हुआ है।एसीबी की टीम डॉक्टर दिनेश मीणा के घर अकबरपुर गांव और जयपुर में भी उनके निजी आवास पर सर्च अभियान चलाए हुए हैं। 

ललित शर्मा ने बताया कि डॉक्टर दिनेश कुमार के खिलाफ एक दिन पहले आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज किया गया है। सर्च वारंट के साथ एसीबी की चार टीम उसके अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई कर रही हैं। उन्होंने बताया कि जयपुर, भरतपुर और दौसा की एसीबी टीम कार्रवाई कर रही है।