राजस्थानः खास खबरें

राजस्थानः खास खबरें

पॉलिटेक्निक का निरीक्षण

तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रमुख शासन सचिव सुबीर कुमार द्वारा राजकीय रामचन्द्र खेतान पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, जयपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपस्थिति रजिस्टर की जांच की में कई कार्मिक अनुपस्थित पाये गये। उनके नाम के आगे क्रॉस लगाया गया। प्रमुख शासन सचिव ने प्रयोगशालाओं के निरीक्षण में कई उपकरण खराब पाये गए। उनको जल्द ही ठीक करवाने के निर्देश दिये गये। साथ ही महाविद्यालय में साफ-सफाई की उचित व्यवस्था रखने, अनुशासन बनाये रखने, कार्मिकों की उपस्थिति बायोमेट्रिक पद्धति से शुरू करने के निर्देश प्रदान किये। निर्देशों की पालना 10 दिनों में नहीं किये जाने पर कार्मिकों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।

खाद्य इकाईयों के लिए 10 लाख अनुदान

प्रमुख शासन सचिव, कृषि एवं उद्यानिकी वैभव गालरिया की अध्यक्षता में गुरूवार को पंत कृषि भवन में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (पी.एम.एफ.एम.ई.) की बैठक राज्य के प्रमुख बैंकों के स्टेट हैड के साथ आयोजित की गई। प्रमुख शासन सचिव ने योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना में नई व पुरानी खाद्य इकाईयों को स्थापित करने के लिए केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा 35 प्रतिशत या अधिकतम 10 लाख रूपये का अनुदान दिया जा रहा हैं तथा विभिन्न बैंको की ओर से खाद्य इकाई लगाने पर 90 प्रतिशत तक की ऋण सहायता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में योजना को जन-जन तक पहुंचाने एवं आवेदकों की सहायता हेतु हैल्पलाईन नम्बर 9829026990 कार्यरत है। योजना में आवेदनों की संख्या बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक डिस्टिक रिसोर्स पर्सन सूचीबद्ध किये जा रहे हैं। डिस्टिक रिसोर्स पर्सन के लिए आवेदन पत्र पी.एम.एफ.एम.ई. राजस्थान पोर्टल पर उपलब्ध है। राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड की जनरल मैनेजर आशु चौधरी ने बताया कि इस योजना का संचालन विपणन बोर्ड द्वारा विगत 3 वर्षो से किया जा रहा है। योजना में आवेदन पूर्ण रूप से निःशुल्क है तथा डिस्टिक रिसोर्स पर्सन को 20 हजार रूपये की राशि का भुगतान भी राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा किया जाता है।

10 गांव अभावग्रस्त घोषित

राज्य सरकार ने ओलावृष्टि से गत वर्ष खरीफ फसल में हुए खराबे के आधार पर श्रीगंगानगर जिले की सादुलशहर तहसील के 10 गाँवों को अभावग्रस्त घोषित किया है। आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार 17 मई 2023 को हुई ओलावृष्टि से खरीफ फसल संवत-2080 (वर्ष 2023) को हुए खराबे की विशेष गिरदावरी कराई गई थी। इस आधार पर 13 केएसडी, 16 केएसडी, 19 केएसडी, 21 केएसडी, 22 केएसडी, 23 केएसडी, 24 केएसडी, 25 केएसडी बी, 26 केएसडी और 1 एसडीएस गाँवों को 33 प्रतिशत से अधिक, लेकिन 50 प्रतिशत से कम खराबा होने के कारण अभावग्रस्त घोषित किया है। 

काउंसलिंग 4 मार्च से

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग) भर्ती 2022-23 के पदों हेतु 20 फरवरी 2024 को जारी विचारित सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग का आयोजन 4 मार्च से 7 मार्च 2024 तक निर्धारित कार्यक्रमानुसार किया जाएगा। आयोग सचिव ने बताया कि उक्त भर्ती के तहत जारी विचारित सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों को काउंसलिंग लेटर, आयोग वेबसाइट से विस्तृत आवेदन-पत्र एवं आवश्यक दिशा-निर्देश डाउनलोड कर विस्तृत आवेदन-पत्र (दो प्रतियों में) समस्त प्रविष्टियां पूर्ण कर संबंधित शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक, जाति, मूल निवास एवं अन्य दस्तावेजों की स्वप्रमाणित प्रतियां (एक प्रति में) संलग्न कर मूल दस्तावेजों के साथ निर्धारित दिनांक व समय पर आवश्यक रूप से उपस्थित होना होगा। काउंसलिंग के लिए पृथक से कोई बुलावा-पत्र जारी नहीं किया जाएगा।

दिव्यांगजन पुरस्कार समारोह

भगवंत सिंह मेहता सभागार नेहरू भवन हरिश्चन्द्र माथुर राजस्थान लोक प्रशासन संस्थान में आज राज्य स्तरीय दिव्यांगजन पुरस्कार समारोह आयोजित किय गया। इस अवसर पर निदेशालय विशेष योग्यजन से अनुदानित स्वयं सेवी संस्थाओं के माध्यम से संचालित विशेष विद्यालयों एवं बौद्धिक दिव्यांगज पुर्नवास गृहों हेतु एनजीओ पोर्टल लांच किया गया। वर्तमान में विशेष योग्यजनों के क्षेत्र में स्वयं सेवी संस्थाओं के माध्यम से 110 विशेष विद्यालयों एवं 37 बौद्धिक दिव्यांगज पुर्नवास गृहों का संचानल किया जा रहा है। इनके लिए अनुदान राशि दिये जाने को एनजीओ पोर्टल तैयार किया गया है।

इन्हें किया सम्मानितसर्वश्रेष्ठ विशेष योग्यजन व्यक्तियों में अक्षय भटनागर, अभिषेक रावत, पूजा धानका जयपुर, रेखा देवी दौसा, रतन कुमार महरानियां, प्रकाश चंद स्वामी, कोटपुतली बहरोड़, देवेंद्र कुमार खैरथल तिजारा, कान्ता अलवर, सहिराम बीकानेर, सुखराम हनुमानगढ़, जमनालाल, रामधनी मीणा शाहपुरा, रमेशचंद्र सैन, नरेंद्र कुमार शर्मा, अजय मेघवाल कोटा, गजानंद सिंह, डिम्पल वैष्णव, पिंटू, तेजाराम, किरण कंवर, श्रीनारायण सिंह जोधपुर, कमला फलौदी, सीता देवी बालोतरा, हेमन्त मीणा, राकेश कुमार बैरवा सवाईमाधोपुर, जावेद खान, कालू मोहम्मद चूरू, हितेश रायपुर, मोहम्मद रफीक पाली, मोहन लाल पुरोहित सिरोही तथा जयंती लाल जिंदल सांचैर को सम्मानित किया गया। सर्वश्रेष्ठ विशेष योग्यजनों के क्षेत्र में कार्यरत व्यक्ति संस्था में डॉ. अर्तिका शुक्ला दूदू, रविकांत अलवर, द्वारका प्रसाद, जेठाराम, डॉ. अमित पुरोहित बीकानेर, नवज्योति विकलांग कल्याण एवं पुनर्वास संस्थान हनुमानगढ़, कुलदीप माथुर, डॉ. कुलवंत दत्त बोर्ड, शाईन इंडिया फाउंडेशन कोटा, रूथ तृप्ता चैरिटेबल ट्रस्ट जयपुर, रंजू विश्नोई, रितु क्षोत्रिय, मनोहर मेघवाल जोधपुर, जसमीत सिंह संधू फलौदी, सत्यनारायण बालोतरा, पूरणमल शर्मा, देवीसिंह, पृथ्वीराज जैन डूंगरपुर, निशान जैन जालौर, प्रभुराम, छगनाराम सांचैर, सरोज चुरू तथा अमरसिंह मीणा सवाईमाधोपुर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।