राम के नाम पर हुआ रिकॉर्ड कारोबार

राम के नाम पर हुआ रिकॉर्ड कारोबार

राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के कारण से देश में लगभग 1.25 लाख करोड़ रुपये का शानदार कारोबार हुआ है। अकेले दिल्ली में लगभग 25 हज़ार करोड़ रुपये तथा उत्तर प्रदेश में लगभग 40 हज़ार करोड़ रुपये की वस्तु एवं सेवाओं की बिक्री हुई है। यह अनुमान कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) का है

कैट के अनुसार पिछले कुछ दिनों में देशभर में करोड़ों की संख्या में राम मंदिर के मॉडल, माला, लटकन, चूड़ी, बिंदी, कड़े, राम ध्वज, राम पटके, राम टोपी, राम पेंटिंग, राम दरबार के चित्र, राम मंदिर के चित्र आदि की भी ज़बरदस्त बिक्री हुई है। इस दौराना पंडितों एवं ब्राह्मणों को भी बड़े पैमाने पर आय हुई। करोड़ों किलो मिठाई एवं ड्राई फ्रूट प्रसाद के रूप में वितरित हुए। यह सब आस्था और भक्ति के सागर में डूबे लोगों द्वारा किया गया ऐसा मंजर पहले कभी देखने को नहीं मिला। देश भर में करोड़ों रुपये के पटाखे, मिट्टी के दीपक, पीतल एवं अन्य वस्तुओं से बने दीपक की भी खूब बिक्री हुई।

कैट के पदाधिकारियों ने कहा कि देश में ऐसा पहली बार हुआ जब आस्था एवं भक्ति के कारण इतनी अधिक राशि व्यापार के ज़रिए देश के बाज़ारों में आई है। विशेष बात यह है कि यह सारा व्यापार छोटे व्यापारियों एवं लघु उद्यमियों द्वारा किया गया, जिसके कारण यह पैसा व्यापार में आर्थिक तरलता को बढ़ाएगा।