खास खबरें

खास खबरें

बस की चोरी

राजस्थान के चूरू में एक चोर रोडवेज की बस को ले उड़ा। सादुलपुर बस स्टैंड पर चूरू आगार की रोडवेज बस खड़ी थी, जिसे अज्ञात चोर ने उड़ा लिया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने ददरेवा गांव से बस को बरामद कर लिया। बस चालक विनोद कुमार ने बताया कि रात्रि विश्राम के चलते वह बस को सादुलपुर बस स्टैंड पर खड़ी कर सोने चला गया। अलसुबह वह नहाने गया। वापस आने पर बस मौके से गायब थी। इसके बाद चालक ने थाने में फोन पर पुलिस को सूचना दी।

नाल में तेल-गैस भंडार

ओएनजीसी की ओर से प्राकृतिक गैस और कच्चे तेल की तलाश में नाल में वेल ड्रिलिंग (कुआं) खुदाई का कार्य जारी है। भूगर्भ में करीब 1250 मीटर से अधिक गहराई तक ड्रिलिंग की जा चुकी है। नीचे सख्त चट्टानें आने से इनके बीच नेचुरल गैस और कच्चा तेल होने की पूरी संभावना है। अभी ड्रिलिंग कर 9 मीटर लम्बाई की चट्टान का टुकड़ा निकाला गया है। इसे जांच के लिए देहरादून लैब में भेजा गया है। इसकी रिपोर्ट से स्पष्ट होगा कि भूगर्भ में 1200 से 1250 मीटर के बीच कौन-कौनसी चट्टान और धातुएं मौजूद हैं। नाल में दो जगह एक साथ ड्रिलिंग हो रही है। एक जगह अंतिम तीन सौ मीटर की खुदाई शेष रही है। सूत्रों के अनुसार गहराई में लाइम स्टोन और सैंड स्टोन की परतें मिली हैं। इनके बीच आम तौर पर तेल और गैस मिलती है। इसी के साथ कई तरह की अन्य गैसों के भंडार भी नीचे होने का अनुमान लगाया गया है।

मृतात्मा लेने अस्पताल पहुंचे

राजस्थान के बूंदी अस्पताल में अंधविश्वास का नजारा देखने मिला, जब एक मौत के बाद उसकी आत्मा लेने परिजन अस्पताल पहुंचे बताया जा रहा है कि 6 माह पूर्व शख्स की मृत्यु हुई थी रविवार (18 फरवरी) बूंदी ट्रॉमा सेंटर के बाहर और आईसीयू के अंदर अंधविश्वास का खेल चला तांत्रिक के चक्कर में आकर परिवार जन ने वहां ढोल नगाड़ों के साथ पूजा पाठ की और मौत हो चुकी रमेश लाल की आत्मा को शांति देने का काम किया गयामृतक के बड़े भाई स्योजी लाल ने बताया की हम भीलवाड़ा जिलें के माडलगढ़ इलाके के निवासी है मेरा भाई रमेश बूंदी आ रहा था हिंडोली के पास उसकी तबियत खराब होने पर उसे कुछ लोगो ने बूंदी अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती करवाया था लेकिन उसकी मौत अस्पताल में हो गई थी 6 माह पूर्व मेरे भाई की मौत हुई थी, लेकिन उसकी आत्मा को शांति नहीं मिली है परिजन को इससे लगातार परेशानी हो रही थी गांव के तंत्रित भोपा ने बताया की मृतक रमेश की आत्मा भटक रही है तो शांति का पाठ करना पड़ेगा इसलिए जहां उनकी मौत हुई थी, वहां शांति पाठ करने के लिए आए हैं आईसीयू के पाठ करने के बाद अस्पताल के बाहर हवन किया गया है अब मेरे हुए रमेश की आत्मा की शांति मिलेगी, घर में सुख शांति रहेगी इस मामले में कार्यवाहक अस्पताल अधीक्षक प्रभाकर विजय ने कहा कि जब 50 लोगों की भीड़ इस तरह के काम करने के लिए आती है, तो हमारे पास उन्हें रोकने के लिए कोई ज्यादा गार्ड्स और पुलिसकर्मी नहीं हैं

राजस्थान रत्न सम्मान

राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आईटी वॉइस एक्सपो में आज विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने आईटी एक्सपर्टस को सम्मानित किया।  उन्होंने ने सूचना तकनीक से जुड़े विशेषज्ञो का आह्वान किया है कि वे राजस्थान को अपना कर्म क्षेत्र बनाएं। राज्य सरकार पूरी मदद करेगी। देवनानी ने साइबर अपराधों पर रोक लगाने के लिए शोध किए जाने की आवश्यकता जताई है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में आईटी सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार से जो भी मदद आपको चाहिए वह पूरी मिलेगी। कार्यक्रम में देश के विभिन्न क्षेत्रों के आईटी एक्सपर्ट मौजूद थे।

नेशनल मीन्स /मेरिट छात्रवृत्ति

राजस्थान में नेशनल मींस कम मेरिट छात्रवृत्ति के तहत पात्र चयनित विद्यार्थियों के शत प्रतिशत आवेदन शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार को भिजवाने के उद्देश्य से संस्था प्रधानों के स्तर पर सत्यापन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 20 फरवरी कर दी गई है। अब इस तिथि तक संस्था प्रधानों के स्तर पर लंबित आवेदन पत्रों को आवश्यक कार्यवाही के बाद जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक (मुख्यालय) के यहां भेजा जा सकेगा। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक (मुख्यालय) को सभी लंबित आवेदन शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार को 26 फरवरी तक तक भिजवाना होगा।

इस वर्ष से आवेदन में आधार नंबर को अनिवार्य किया गया है। ऐसे में इससे जुड़े सभी प्रकरणों में आरएससीईआरटी, उदयपुर द्वारा लंबित परिवेदनाओं का निस्तारण किया जा रहा है।