पूर्व विधायक अमीन खान को जान से मारने की धमकी

कांग्रेस से नाराज चल रहे बाड़मेर के पूर्व विधायक अमीन खान को सोशल मीडिया पर मारने की धमकी दी गई है। मैसेज में 26 जून से पहले उनका काम तमाम करने की बात कही गई।

पूर्व विधायक अमीन खान को जान से मारने की धमकी

कांग्रेस से नाराज चल रहे बाड़मेर के पूर्व विधायक अमीन खान को सोशल मीडिया पर मारने की धमकी दी गई है। फेक आईडी से फेसबुक पर मैसेज कर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। मैसेज में 26 जून से पहले उनका काम तमाम करने की बात कही गई। इस बात की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी, जिसके बाद बवाल मच गया। पुलिस ने धोरीमन्ना से आरोपी को दस्तयाब कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।

दो दिन से हज यात्रा से लौटे बाड़मेर जिले की शिव विधानसभा सीट से पूर्व विधायक और मंत्री अमीन खान इन दिनों लगातार चर्चाओं में हैं उन्होंने हज यात्रा से लौट के बाद कांग्रेस से नाराजगी जताते हुए बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे रविंद्र सिंह भाटी को समर्थन देने के संकेत दिए थे इसके बाद से सोशल मीडिया से लेकर हर जगह अमीन खान चर्चाओं में बने हुए हैं कांग्रेस के दिग्गज उन्हें मनाने में लगे हैं। इसी बीच उन्हें जान से मारने की धमकी दे दी गई

पिछले विधानसभा चुनाव में अमीन खान कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े थे, लेकिन कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष फतेह खान ने पार्टी से बगावत कर चुनाव लड़ा और निर्दलीय विधायक के रूप में रविंद्र सिंह भाटी चुने गए। इसी को लेकर अमीन खान नाराज चल रहे थे। कांग्रेस ने अमीन खान को पार्टी से निलंबित कर दिया था, लेकिन बाद में उन्हें वापस पार्टी में शामिल कर लिया। इसके बाद भी वो कांग्रेस से नाराज ही चल रहे हैं।