चप्पलों की माला पहन चुनाव प्रचार

यूपी के अलीगढ़ लोकसभा क्षेत्र में एक निर्दलीय उम्मीदवार चप्पलों की माला पहनकर घूमता नज़र आ रहा है। प्रत्याशी केशव देव को निर्वाचन आयोग से ‘चप्पल’ चुनाव चिन्ह मिला है।

चप्पलों की माला पहन चुनाव प्रचार

यूपी के अलीगढ़ लोकसभा क्षेत्र में एक निर्दलीय उम्मीदवार चप्पलों की माला पहनकर घूमता नज़र आ रहा है प्रत्याशी केशव देव को निर्वाचन आयोग से चप्पलचुनाव चिन्ह मिला है इसलिए पंडित केशव देव गौतम सात चप्पलों की माला पहनकर अपना चुनाव प्रचार कर रहे हैं और लोगों से वोट मांग रहे हैं 

अलीगढ़ लोकसभा सीट पर 14 उम्मीदवारों में लड़ाई होने वाली है। इस सीट पर कुल 21 लोगों ने नामांकन दाखिल किया था। 5 प्रत्याशियों के नामांकन खारिज हो गए। दो ने अपना नाम वापस ले लिया। अलीगढ़ लोकसभा क्षेत्र में करीब साढ़े तीन लाख मुस्लिम मतदाता हैं, लेकिन किसी भी पार्टी ने मुस्लिम नेता को टिकट नहीं दिया है। 

इस बार भारतीय जनता पार्टी की तरफ से सतीश कुमार गौतम चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं इंडिया गठबंधन के तहत समाजवादी पार्टी के खाते में आई अलीगढ़ सीट पर बिजेंद्र सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है। बहुजन समाज पार्टी की तरफ से हितेंद्र कुमार उर्फ बंटी उपाध्याय चुनावी मैदान में उतरे हैं। वैसे, अलीगढ़ लोकसभा सीट पर 1991 से भाजपा का कब्जा है।