आखिर सोनिया ने भरा राज्यसभा के लिए पर्चा

आखिर सोनिया ने भरा राज्यसभा के लिए पर्चा

 कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election) में राजस्थान से पार्टी की उम्मीदवार बनाई गई हैं। बुधवार को उन्होंने राजस्थान से राज्यसभा के लिए नामांकन भरा  उनके साथ राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी मौजूद रहे। सुबह राहुल के साथ सोनियां गांधी जयपुर पहुंची थीं अब पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया संसद के उच्च सदन में राजस्थान से कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करेंगी

1998 से 2022 के बीच लगभग 22 वर्षों तक सोनिया गांधी पांच बार की लोकसभा सांसद हैं ऐसा पहली बार होगा जब वो राज्यसभा में जाएंगी। जानकारी के अनुसार प्रियंका गांधी रायबरेली से लोकसभा में एंट्री कर सकती हैं

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के आवास पर सोनिया गांधी के नामांकन सेट पर कांग्रेस विधायक घनश्याम मेहर, डूंगराराम गेदर, रीटा चौधरी, भीमराज भाटी, शिमला नायक, गीता बरवड़, सी एल प्रेमी ने हस्ताक्षर किए

कांग्रेस की दिग्गज नेता सोनिया गांधी वर्ष 1999 से लगातार लोकसभा सदस्य हैं वर्तमान में उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रही हैं वह अमेठी से भी लोकसभा सदस्य रह चुकी हैं सोनिया गांधी ने 2019 में घोषणा की थी कि यह उनका आखिरी लोकसभा चुनाव होगा राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की शुरुआत 8 फरवरी से हो चुकी है. नामांकन पत्रों की जांच 16 फरवरी को होगी, जबकि उम्मीदवार 20 फरवरी तक अपना नाम वापस ले सकेंगे यदि आवश्यक हुआ तो 27 फरवरी को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा और उसी दिन शाम 5 बजे से मतगणना होगी