भाजपा प्रत्याशी भड़कीं, कार्यकर्ता से बोलीं--मत देना वोट

राजसमंद से भाजपा प्रतायाशी महिला सिह मेवाड़ ने मंच से ही कार्यकर्ता से कहा कि आपको वोट देने की जरूरत नहीं है। आप वोट देने मत जाना।

भाजपा प्रत्याशी भड़कीं, कार्यकर्ता से बोलीं--मत देना वोट

राजस्थान की राजसमंद लोकसभा सीट से भाजपा ने उदयपुर राजघराने की बहू महिमा सिंह मेवाड़ को चुनावी मैदान में उतारा है उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक कार्यकर्ता के सवाल पर बुरी तरह से भड़की हुई नजर आ रही हैं। 

बताते हैं कि जनसंपर्क के दौरान भाजपा कार्यकर्ता के सवाल पर महिमा सिंह मेवाड़ बुरी तरह से नाराज हो गई इसके बाद उन्होंने कार्यकर्ता से यहां तक कह दिया कि यदि ऐसा लगता तो आपको वोट देने की जरूरत नहीं है ये घटना चलरेल मगरा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान हुई। जहां वो कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रही थी तभी एक भाजपा कार्यकर्ता ने हिंदुस्तान जिंक में बाहरी लोगों को रोजगार और स्थानीय लोगों की अवहेलना का मुद्दा उठाया 

कार्यकर्ता के इस सवाल पर महिमा सिंह मेवाड़ बुरी तरह से भड़क गई उन्होंने मंच से ही कार्यकर्ता से कहा कि आपको वोट देने की जरूरत नहीं है आप वोट देने मत जाना यह बात उन्होंने कार्यकर्ता का नाम पूछ कर कहीं

बताते हैं कि महिमा सिंह अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ तूफानी दौरे में कई बार अपना आपा खो बैठती हैंआमतौर पर चुनाव के समय नेता और प्रत्याशी कार्यकर्ताओं की हर बात को चुपचाप सुनते हैं नाराजगी होते हुए भी चुप्पी साधे रखते हैं। पर मगरा में महिमा सिंह कार्यकर्ता के साधारण सवाल पर ही अपना आपा खो बैठी और मंच से ऐसा बयान दे दिया जो लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है

राजसमंद के लिए महिमा कुमारी मेवाड़ बाहरी प्रत्याशी हैं इसके बाद भी भाजपा ने इन्हें टिकट दिया है उनके पति नाथद्वारा विधानसभा से वर्तमान में विधायक हैं