सूरत के सिविल अस्पताल में बलात्कारी आसाराम की पूजा!!
सूरत के सिविल अस्पताल में बलात्कार के दोषी आसाराम की फोटो लगाकर उसकी पूजा की गई। इस मौके पर हुई आरती में डॉक्टर्स और दूसरे मेडिकल स्टॉफ ने हिस्सा लिया।

गुजरात में नवरात्रि के बीच शर्मनाक घटना सामने आई है। सूरत के सिविल अस्पताल में बलात्कार के दोषी आसाराम की फोटो लगाकर उसकी पूजा की गई। इस मौके पर हुई आरती में डॉक्टर्स और दूसरे मेडिकल स्टॉफ ने हिस्सा लिया। इस घटना के वीडियो और फोटो सामने आने पर सवाल खड़ा हो रहा है कि सरकारी बिल्डिंग में रेप के दोषी का महिमामंडन किसकी अनुमति से किया गया।
गुजरात में पहले महिसागर जिले में ऐसा हुआ था। यह घटना नवरात्रि के पहले दिन हुई। सूरत सिविल हॉस्पिटल के आरएमओ डॉ. केतन नायक ने घटना के बाद जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि इस कार्यक्रम के लिए किसी प्रकार की मंजूरी नहीं ली गई थी।
रेप के मामलों में दोषी करार दिया गया स्वयंभू संत आसाराम फिलहाल जोधपुर जेल में अपनी सजा काट रहा है। इसके बावजूद आसाराम के भक्तों ने नवरात्रि के पहले दिन आरती का कार्यक्रम रख लिया। सूरत के न्यू सिविल हॉस्पिटल में कुछ लोगों ने आसाराम की तस्वीर को स्टेम सेल भवन के गेट पर रखकर पूजा अर्चना की। सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात यह रही कि इस कार्यक्रम में डॉ. जिगिश पटाडिया, नर्स और सुरक्षा कर्मचारी भी शामिल हुए। आसाराम को 2018 में रेप के मामले में सजा सुनाई गई थी। 2023 में गुजरात के गांधीनगर के कोर्ट ने भी उसे आजीवन कैद की सजा दी है।
न्यू सूरत सिविल अस्पताल के आरएमओ डॉ. केतन नायक ने कहा है कि उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं थी। मीडिया से यह मामला संज्ञान में आया है। नायक ने कहा, मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। अस्पताल प्रबंधन की ओर से ऐसी कोई भी अनुमति नही दी गई थी। फ्रूट वितरण की बात कही गई थी, लेकिन कुछ तत्वों द्वारा इस प्रकार से किया गया है। इसकी निंदा करता हूं। भविष्य में ऐसी घटना न हो, इसके लिए सूचना दे दी गई है। मौके पर मौजूद सिक्युरिटी गार्ड और एक क्लास वन कर्मचारी को हटा दिया गया है। नायक ने कहा कि आगे पूरी जांच के बाद और कार्रवाई की जाएगी।