भर्ती परीक्षाओं का समय बदलने की तैयारी
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित एकल पारी की परीक्षाएं सुबह दस बजे की बजाय 11 बजे से शुरू हो सकती है।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं में समय बदलाव को लेकर कवायद तेज हो गई है। आगमी दिनों में बोर्ड की एकल पारी की परीक्षाएं सुबह दस बजे की बजाय 11 बजे से शुरू हो सकती है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने आज सोशल मीडिया एक्स पर यह जानकारी शेयर की है।
उन्होंने बताया कि हाल ही में दूर-दराज़ से आने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए परीक्षा समय में बदलाव पर विचार कर रहे हैं। कई उम्मीदवारों ने फीडबैक दिया था कि मौजूदा समय में परीक्षा सुबह 10 बजे शुरू होने के कारण उन्हें रात में शहर में ठहरना पड़ता है, जिससे उन्हें असुविधा होती है।
इन सुझावों पर ध्यान देते हुए अब एकल पारी परीक्षाएं सुबह 11 बजे से आयोजित करने पर विचार किया जा रहा है। आलोक राज ने बताया कि यह बदलाव मुख्य रूप से उन छात्रों के लिए किया गया है जो लंबी दूरी तय करके परीक्षा केंद्र पर आते हैं। इससे उन्हें रात भर की यात्रा करने की बजाय आराम से परीक्षा केंद्र पहुंचने का समय मिलेगा।