सुशील मोदी को कैंसर, चुनाव से बनाई दूरी

बिहार में भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी इस बार लोकसभा चुनाव में पार्टी के लिए कुछ नहीं कर पाएंगे। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर दी है।

सुशील मोदी को कैंसर, चुनाव से बनाई दूरी

बिहार में भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी इस बार लोकसभा चुनाव में पार्टी के लिए कुछ नहीं कर पाएंगे। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर दी है। सुशील मोदी ने लिखा, पिछले 6 माह से कैंसर से संघर्ष कर रहा हूं। लोकसभा चुनाव में कुछ नहीं कर पाऊंगा। पीएम को सबकुछ बता दिया है। देश, बिहार और पार्टी का सदैव आभार, सदैव समर्पित।

बताया जा रहा है कि सुशील मोदी को गले का कैंसर हुआ है और उनका इलाज एम्स दिल्ली और टाटा मेमोरियल सेंटर में चल रहा है। 

सुशील कुमार मोदी बिहार के वित्त मंत्री और डिप्टी सीएम के अलावा राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं। वैसे इस साल पार्टी ने उन्हें राज्यसभा नहीं भेजा। वे राज्यसभा, विधानसभा, विधान परिषद सहित सभी 4 सदनों के सदस्य रह चुके हैं। वह 5 साल तक विधान परिषद के सदस्य भी रह चुके हैं।

सुशील मोदी का जन्म 5 जनवरी 1952 को पटना में हुआ था। इनकी पढ़ाई पटना के सेंट माइकल स्कूल में हुई थी। इन्होंने बीएससी की डिग्री बीएन कॉलेज पटना से ली। इसके बाद वह जय प्रकाश नारायण द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन में शामिल हुए। 1990 में वह सक्रिय राजनीति में आए और पटना केंद्रीय विधानसभा (अब कुम्हार विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र) से चुनाव लड़ा था। उन्होंने पटना हाईकोर्ट में लालू प्रसाद यादव के खिलाफ जनहित याचिका दायर की थी, जिसे बाद में चारा घोटाले के रूप में जाना गया। 2004 में मोदी भागलपुर के निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए लोकसभा के सदस्य बने थे। इसके बाद लगातार बिहार की राजनीति में वह अहम भूमिका निभाते रहे हैं।