टाटा ने खरीदीं कैपिटल फूड्स, ऑर्गेनिक इंडिया

टाटा ने खरीदीं कैपिटल फूड्स, ऑर्गेनिक इंडिया

टाटा ग्रुप (Tata Group) के पोर्टफोलियो में दो और कंपनियां जुड़ने वाली हैं।  टाटा कंज्‍यूमर प्रोडक्‍टस लिमिटेड अपने बिजनेस को मजबूती देने के लिए कैपिटल फूड्स (Capital Foods) और फैब इंडिया (Fab India) को खरीदेगी। इसके लिए कंपनी ने दोनों फर्मों से डील पर हस्‍ताक्षर किए हैं।

टाटा कंजूमर (Tata Consumer) ने ऐलान किया है कि वह 5,100 करोड़ रुपये में 'चिंग्स सीक्रेट' और 'स्मिथ एंड जोन्स' जैसे ब्रांड के मालिक कैपिटल फूड्स कंपनी को खरीदने जा रही है। टाटा कंज्‍यूमर (Tata Consumer) इसमें 100 फीसदी हिस्‍सेदारी खरीदेगी। इसके अलावा 1,900 करोड रुपये में फैबइंडिया ब्रांड की ऑर्गेनिक इंडिया (Organic India) कंपनी को भी खरीदेगी। यह कंपनी पैकेज्ड ऑर्गेनिक चाय, हर्बल उत्पाद और हेल्‍थ संबंधी अन्‍य उत्‍पाद बेचती है।