सिविल सेवा परीक्षा की अधिसूचना जारी

सिविल सेवा परीक्षा की अधिसूचना जारी

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा (CSE) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस बार 1056 वैकेंसी निकाली गई हैं। इच्‍छुक और योग्‍य उम्‍मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते है। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होने के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए। ग्रेजुएशन फाइनल ईयर के स्टूडेंट भी आवेदन कर सकते हैं। इस बार भी यूपीएससी परीक्षा केन्द्र के लिए फर्स्ट एप्लाई फर्स्ट अलॉट की पॉलिसी लागू की गई है।

आईएएस, आईपीएस, आईआरएस, आईएफएस समेत विभिन्न सिविल सेवाओं में नौकरी करना वाले उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन 5 मार्च 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। यूपीएससी सिविल सर्विसेस प्रीलिम्स परीक्षा 2024 का आयोजन 26 मई 2024 को किया जाएगा। 6 मार्च से 12 मार्च तक आवेदन पत्र में संशोधन करने का समय दिया जाएगा।

यूपीएससी सिविल सर्विसेस प्रीलिम्स परीक्षा 2024 के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 32 साल से कम होनी चाहिए। आयु की गणना 1 अगस्त 2024 से होगी। आवेदन शुल्‍क 100 रुपए है। इसका भुगतान स्टेट बैंक की किसी भी शाखा में कैश या नेटबैंकिंग या मास्टर कार्ड/ डेबिट कार्ड के माध्यम से कर सकते है। वहीं एससी, एसटी, शारीरिक रूप से अशक्त और महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना है।