मोदी-शाह-नड्डा के कटआउट्स सड़क पर पटके

मोदी-शाह-नड्डा के कटआउट्स सड़क पर पटके

राजधानी जयपुर में हाल ही हुए तीन दिवसीय डीजीपी, आईजीपी कांफ्रेंस के दौरान बनवाए गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा और प्रदेशाध्यक्ष सी पी. जोशी के कटआउट्स को भाजपा मुख्यालय के बाहर फुटपाथ पर पटक दिया गया। भाजपा सूत्रों के अनुसार जो कटआउट बाहर खुले में पड़े हैं, उनकी बड़ी खासियत है। यह कार्ड बोर्ड, मोटे कागज या लकड़ी की प्लाई के नहीं हैं, बल्कि वाटरप्रूफ, पीयू या पीवीसी टाइप नरम स्पंजी 6 एमएम की शीट पर कटे हुए हैं। जो खींचने या मोड़ने से भी नहीं टूटते हैं। इनकी कीमत भी सामान्य कटआउट से कई गुना ज्यादा है। इस मैटेरियल का इस्तेमाल आमतौर पर जूते के सोल बनाने, पैड, चॉपिंग बोर्ड आदि में होता है।

भाजपा मुख्यालय में रहने वाले संगठन महामंत्री और पार्टी पदाधिकारियों का इन कटआउट्स पर अभी ध्यान ही नहीं गया है।