हिमाचल के अस्पतालो में टेस्ट-एक्सरे बंद

Himachal

हिमाचल के अस्पतालो में टेस्ट-एक्सरे बंद

हिमाचल में सरकार के साथ चलते विवाद के कारण कृष्णा पैथोलॉजी लैब  के टेस्ट व एक्सरे पूरे प्रदेश के अस्पतालों में बंद कर दिए गए। इस कारण मरीजों का वापस लौटाना पड़ा। 

नेशल हैल्थ मिशन का बजट जारी न होने से हिमाचल प्रदेश में कृष्णा लैब ने 650 स्वास्थ्य संस्थानों में सेवाएं बंद कर दी हैं। सरकारी अस्पतालों में मरीजों के लिए मुफ्त टेस्ट सुविधा वाली लैब बंद हो जाने से स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई हैं। राज्य सरकार द्वारा कृष्णा लैब को 50 करोड़ का भुगतान करना है। यह भुगतान अप्रैल के बाद से फंसा हुआ है। सरकारी अस्पतालों में तय बजट से अधिक के परीक्षण किये गए हैं,  जिसका बिल नेशनल हैल्थ मिशन को भेजा जा चुका हैं। 

प्रदेश के चार जिलों को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाने वाले क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में क्रसना लैब की सेवाएं बंद हुए दो बीत चुके हैं। ऐसी में मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री निशुल्क निदान योजना के अन्तर्गत क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में आधुनिक लैब टैस्ट की सुविधा कृष्णा लैब उपलब्ध करवा रही थी। यहां के सरकारी अस्पताल में मरीजों के एक दिन में 300 मरीजों के टेस्ट किए जाते थे।

चिकित्सा अधीक्षक डा. नरेश चंद ने बताया कि क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में सरकारी लैब है। जहां एक्सरे के साथ एक ब्लैड बैंक सोसायटी का भी एक्सरे यूनिट है। मरीजों को किसी भी किस्म की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। आरएच कुल्लू में सरकारी मरीजों को दिक्कत आने नहीं दी जाएगी। कृष्णा लैब के पेमेंट का मसला सरकार द्वारा जल्द सुलझा लेगी।