सुंदर-स्मार्ट दिखने क लिए कारगर--IV ड्रिप

सुंदर-स्मार्ट दिखने क लिए कारगर--IV ड्रिप

IV Therapy: बिजी लाइफस्टाइल में त्वचा को स्वस्थ रहने का इंस्टेंट तरीका IV ड्रिप काफी पॉपुलर हो रहा है। यह त्वचा को पोषण देने के साथ ही  हाइड्रेट करता है, जिससे स्किन हेल्दी और ग्लोहइंग दिखाई देती है।

क्या है आईवी थैरेपी---

आईवी थैरेपी से बॉडी रीहाइड्रेट होती है। इम्यूनिटी को बूस्ट करने, शरीर को पोषण देने और हैंगओवर रिकवरी में यह बहुत फायदेमंद है। यह स्किन केयर की दुनिया में एक नया ट्रेंड है, जिसे फिल्म हीरो- हीरोइनों के साथ अन्य सेलिब्रिटीज ने अपनाना शुरू कर दिया है।

जाने-माने डर्माटोलॉजिस्ट डॉ. चिरंजीव छाबड़ा बताते हैं कि वेलनेस ड्रिप को व्यक्ति की जरूरतों के हिसाब से कस्टमाइज्ड किया जाता है। इस ट्रीटमेंट के अंतर्गत विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट को सीधे स्किन में अवशोषित किया जाता है। इससे स्किन डिटॉक्सीफिकेशन में मदद मिलती है। हैवी वर्कआउट के बाद जब लैक्टिक और अमीनो एसिड एकत्रित हो जाता है, तब इसे बाहर निकालने के लिए आईवी ड्रिप दी जाती है। कई लोग हैंगओवर और डिहाइड्रेशन जैसी समस्या से निपटने के लिए आईवी ड्रिप्स लेते हैं।

फायदे -

गोली की तुलना में विटामिन और कई पोषक तत्व का अवशोषण आईवी ड्रिप के जरिए अच्छा होता है। दवा लेने के बाद शरीर को इसे तोड़ना और पचाना पड़ता है, जबकि आईवी थैरेपी में ऐसा नहीं है। यह तरीका बहुत फास्ट है। जब कुछ दवाएं काम नहीं करतीं, तो इन्हें बॉडी में इंजेक्ट करने की जरूरत पड़ती है। इसी का काम आईवी ड्रिप करती है।                  (साभार--नवभारत टाइम्स)