खाटूश्याम के लक्खी मेले का आगाज

विश्व विख्यात खाटूश्यामजी के वार्षिक लक्खी मेले को आज आगाज हो गया है। लखदातार के ग्यारह दिवसीय मेले में आज से देश के कोने-कोने से आकर लाखों श्याम भक्त बाबा श्याम के दर्शन कर खुशहाली की कामना करेंगे।

खाटूश्याम के लक्खी मेले का आगाज

विश्व विख्यात खाटूश्यामजी के वार्षिक लक्खी मेले को आज आगाज हो गया है। लखदातार के ग्यारह दिवसीय मेले में आज से देश के कोने-कोने से लाखों श्याम भक्त बाबा के दर्शन कर खुशहाली की कामना करेंगे। श्याम बाबा के इस मनभावन फाल्गुनी मेले के दौरान 35 से 40 लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया जा रहा है। श्रद्धालुओं के लिए मंदिर कमेटी और जिला प्रशासन की ओर से सुविधाओं तथा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था के लिए 5000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।

इस बार मेले में आने वाले भक्तों को खाटू नरेश के दरबार में दिल्ली के इंडिया गेट की झांकी का दीदार होगा। मंदिर परिसर में भगवान गणेश, राधा-कृष्ण, मां सरस्वती, माता वैष्णों आदि की झांकियों के अलावा फूल बंगले के भी दर्शन होंगे। 

बुधवार से मेला पूरे परवान पर चढ़ेगा। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए गाइड लाइन पहले ही जारी की जा चुकी है। श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे गाइड लाइन का पालन करें, ताकि उनको को सभी सुविधाओं का लाभ मिल सके। मेले में चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। 

मुख्य मेला 20 मार्च को भरेगा। 21 मार्च को मेले का समापन होगा। इस मेले में राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और गुजरात समेत देशभर से श्रद्धालु आते हैं और बाबा के दरबार में शीश नवाते हैं। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए स्पेशल बसों और ट्रेनों का भी संचालन किया जा रहा है।