रोहित, विराट की टी-20 टीम में वापसी

रोहित, विराट की टी-20 टीम में वापसी

अफगानिस्तान के खिलाफ 11 जनवरी से शुरू होने जा रही तीन मैच की टी-20 सीरीज के लिए रविवार शाम भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया। टी-20 टीम की कप्तानी संभाल चुके हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव चोट के चलते सीरीज से बाहर हैं। ऐसे में टीम की कमान वनडे कप्तान रोहित शर्मा को ही सौंपी गई है, जो 2022 टी-20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के बाद से इस फॉर्मेट का अपना पहला मैच खेलेंगे। विराट कोहली की भी लंबे समय बाद वापस हुई है, उनका आखिरी मैच भी रोहित शर्मा के ही साथ था।

जडेजा बाहर, जितेश-शिवम इन

तीन टी-20 के लिए 16 सदस्यीय स्क्वॉड में रोहित शर्मा के अलावा शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल के रूप में दो स्पेशलिस्ट ओपनर्स हैं। ईशान किशन को आराम देकर संजू सैमसन और नए विकेटकीपर जितेश शर्मा को मौका दिया गया है। हार्दिक पंड्या की कमी पूरी करने के लिए शिवम दुबे हैं तो रविंद्र जडेजा की बजाय अक्षर पटेल को आजमाया गया है। टीम में रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव जैसे मजबूत लेग स्पिनर्स हैं। तेज बॉलिंग का जिम्मा अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार के कंधों पर होगा।

टीम---रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार