होममेड क्लीनर से चमकाएं बाथरूम टाइल्स

होममेड क्लीनर से चमकाएं बाथरूम टाइल्स

बाथरूम की टाइल्स पर फफूंद लगा छोड़ देना जोखिम भरा हो सकता है यह गंदगी कई तरह के इंफेक्शन का कारण बनती फफूंद को साफ करने का क्लीनर घर पर ही बनाया जा सकता है।  इस होममेड क्लीनर के लिए विनेगर, बेकिंग सोडा को बराबर मात्रा में आधे चम्मच लिक्विड डिटर्जेंट के साथ एक स्प्रे बोतल में डाल लें। फिर इसमें आध बोतल तक पानी मिलाकर  शेक करके मिश्रण को तैयार करें। दीवार पर लगे टाइल्स में फफूंद को हटाने के लिए इसका पूरा सूखा होना जरूरी है, इसलिए जब बाथरूम सूखा हो तब सफाई शुरू करें। शुरुआत में माइक्रोफाइबर कपड़े से टाइल्स क धूल-मिट्टी हटा लें

फिर तैयार सॉल्यूशन को फफूंद लगे टाइल्स पर लगाकर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर स्क्रब या ब्रश को गीला करके फफूंद को हटाने के लिए इस पर रगड़ें। आखिरी में माइक्रोफाइबर क्लॉथ को गीला करके टाइल्स को पोंछें। ऐसा करते ही बाथरूम के टाइल्स चमचमाते नजर आने लगेंगे।