ईंट भट्टे की गैस से दम घुटा, दो मरे

ईंट भट्टे की गैस से दम घुटा, दो मरे

राजस्थान में बूंदी जिले के तालेड़ा थाना इलाके में ईट भट्टों पर दो युवकों के शव मिलने का मामला सामने आया है। दोनों युवकों की मौत प्रथम दृष्टया भट्टे के पास से निकल रहे घुआं और गैस के चलते हुई है। दोनों भट्टे पर काम करने के बाद खटिया लगाकर सोए थे। सुबह घर पर नहीं पहुंचने पर परिवार के लोग भट्टे पर पहुंचे तो युवक मृत पड़े मिले। दोनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर तालेड़ा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और दोनों शवो को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। थोड़ी देर बाद परिजनों की मौजूदगी में शवों का पोस्टमार्टम करवा कर उनके सुपुर्द कर दिया है।

तालेड़ा थानाधिकारी रामेश्वर प्रसाद ने बताया कि थाना क्षेत्र के मोहीपुरा इलाके में ईंट भट्ठे का कारोबार है। यहां बड़ी संख्या में ईंट भट्ठे हैं। मोहीपुरा गांव में निवासी हरिओम मीना, राम लक्ष्मण मीणा ईंट भट्टों का संचालन करते हैं। दोनों अपने ईंट भट्टों पर खाट लगाकर बुधवार दे रात सोए थे। पास में ईटों को भट्टे में आग लगाकर पकाया जा रहा था। तभी भट्टे से निकली गैस से दोनों का दम घुट गया और मौत हो गई। सुबह जब परिवार के लोग ईंट भट्टे पर पहुंचे तो उन्हें खटिया पर मृत अवस्था में दोनों युवक पड़े मिले। थाना प्रभारी ने बताया कि परिवार के लोगों ने गैस से दम घुटने पर मौत की रिपोर्ट पुलिस को सौंपी है। जानकरी के अनुसार दोनों मृतक रिश्तेदार हैं। वे मामा-बुआ के लड़के हैं।