अब बाहरी सहयोग से सुधरेंगे बस स्टैंड

अब बाहरी सहयोग से सुधरेंगे बस स्टैंड

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की 305वीं संचालन मण्डल बैठक मंगलवार को रोडवेज मुख्यालय पर निगम अध्यक्ष श्रीमती श्रेया गुहा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में दानदाता, भामाशाह एवं औद्यौगिक संस्थानों द्वारा बस स्टैण्ड्स पर निर्माण कार्यो में सहयोग सम्बन्धी प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। 

बैठक में निगम अध्यक्ष ने बिना टिकिट यात्रा कराने पर परिचालकों (कंडक्टरों) के खिलाफ कठोर कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने निगम की वित्तीय स्थिति में सुधार के लिए गैर संचालन आय के विकल्प तलाशने के साथ -साथ रोडवेज बस स्टैण्ड के रख-रखाव के लिए एक नीति बनाने एवं निगम की सेवा में गुणवत्तापूर्ण सुधार के लिए रोड़ मैप तैयार करने के भी निर्देश दिए। बैठक में ऑल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) फण्ड का प्रबन्धन वि़द्युत कम्पनियों की तरह ट्रस्ट के माध्यम से करने के साथ ही, उड़न दस्तों के निरीक्षण परिणामों की तुलना एवं त्रैमासिक संचालन परिणमों की विवेचना भी की गई। उन्होंने बस बेड़े के अधिकतम उपयोग के साथ राजस्व वृद्धि पर भी जोर दिया।

बैठक में वित्त विभाग के शासन सचिव नरेश कुमार ठकराल, रोडवेज के प्रबन्ध निदेशक नथमल डिडेल, परिवहन आयुक्त डॉ. मनीषा अरोड़ा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के मुख्य अभियन्ता अविनाश शर्मा, निगम की कार्यकारी निदेशक (प्रशासन) अनीता मीना सहित उच्चाधिकारी मौजूद रहें।