लग्जरी कार से गो-तस्करी !

दौसा जिले में अनोखे मामला सामने आया है। वहां पुलिस ने एक लावारिस कार जब्त की, जिसमें कोई आदमी नहीं, एक गाय बैठी थी।

लग्जरी कार से गो-तस्करी !

पुलिस से बचने के लिए गो-तस्कर अब अलग-अलग रास्ते अपना रहे हैं इसी कड़ी में राजस्थान के दौसा जिले में अनोखे मामला सामने आया है वहां पुलिस ने एक लावारिस कार जब्त की, जिसमें कोई आदमी नहीं, एक गाय बैठी थी कार से कई फर्जी नंबर प्लेट भी मिले कहा जा रहा है कि गो-तस्कर अब बड़े वाहनों के साथ-साथ छोटे और लग्जरी वाहनों से भी तस्करी कर रहे हैं 

दौसा शहर के बाईपास पर पुलिस ने गाय को लग्जरी कार में बरामद किया। बुधवार को जयपुर बाईपास के समीप एक हुंडई एक्सेंट लग्जरी कार लावारिस हालत में मिली थी, जिसमें लहुलुहान हालत में यह गाय मिली।

कोतवाली थाना पुलिस के कोतवाल हीरालाल सैनी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि लावारिस हालत में एक हुंडई एक्सेंट कार खड़ी हैं, जिसमें पीछे की सीट पर गाय क पैरों बांधकर लिटाया हुआ था पुलिस ने गाय को कब्जे में लेकर गशाला पहुंचाया। उन्होंने कहा कि संभवत गाय को गौ तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था 

पुलिस इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान कर रही है कार की तलाशी लेने पर हरियाणा की तीन नंबर प्लेट बरामद की गई। कार पर अलवर की नंबर प्लेट लगी हुई थी। पुलिस गाड़ी मालिक की तलाश भी कर रही है।