जेकेजे ज्वैलर्स के यहां छापे, करोड़ों की नगदी बरामद

राजस्थान के नामचीन ज्वैलर्स JKJ ग्रुप के 20 से अधिक ठिकानों पर दो दिनों से आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है। अब तक कुल 2 करोड़ 35 लाख रुपए की नगदी बरामद की गई है। 

जेकेजे ज्वैलर्स के यहां छापे, करोड़ों की नगदी बरामद

राजस्थान के नामचीन ज्वैलर्स JKJ ग्रुप के 20 से अधिक ठिकानों पर दो दिनों से आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है राजस्थान की राजधानी जयपुर के साथ-साथ कोलकाता और दिल्ली स्थित जेकेजी ग्रुप के ठिकानों पर जांच-पड़ताल जारी है। आयकर विभाग के अधिकारियों की ओर से अभी तक इस मामले में कुछ भी आधिकारिक तौर पर नहीं कहा गया है, लेकिन विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जेकेजी ज्वैलर्स ग्रुप के ठिकानों से विभाग ने 2.35 करोड़ कैश बरामद किए हैं अब आयकर विभाग की टीम हवाला और सट्टेबाजी के मामलों की जांच कर रही है 

बुधवार दोपहर बाद आयकर विभाग की कार्रवाई से जेकेजी ग्रुप के अघोषित आय खुलासे हुए इसी के साथ हवाला कारोबार से जुड़ी चीजे भी सामने आ रही हैबताया गया कि जेकेजे समूह के ठिकानों से अब तक कुल 2 करोड़ 35 लाख रुपए की नगदी बरामद की गई है 

इसी के साथ वाला कारोबार से जुड़ी व्हाट्सएप चैट और बिक्री के सबूत भी जब्त किए गए हैं घर में मिले आभूषणों का मूल्यांकन और फोन पर डिजिटल उपकरणों की जांच की जा रही है हवाला स्थानांतरण तथा सट्टेबाजी का बेहिसाब लेनदेन भी सामने आया है 

समूह की ओर से कंपनियों में पेश की गई फर्जी शेयर पूंजी का भी जिक्र आया है रियल एस्टेट प्लाटों में बिक्री में भी बेहिसाब नकदी के सबूत मिले हैं हालांकि पूरी कार्रवाई के बारे में अभी तक आयकर विभाग और जेकेजे समूह की ओर से कुछ भी नहीं कहा गया है