रोता मासूम पिता को बचाता रहा, पुलिस पीटती रही

पति-पत्नी के बीच अनबन के मामूली से मामले में पुलिस ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान पीड़ित का मासूम बेटा रोते हुए पुलिसकर्मियों से पापा को न मारने की विनती करता रहा, लेकिन किसी भी सिपाही का दिल नहीं पसीजा।

रोता मासूम पिता को बचाता रहा, पुलिस पीटती रही

पति-पत्नी के बीच अनबन के मामूली से मामले में पुलिस ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान पीड़ित का मासूम बेटा रोते हुए पुलिसकर्मियों से पापा को न मारने की विनती करता रहा, लेकिन किसी भी सिपाही का दिल नहीं पसीजा।

मामला जयपुर का है। सोशल मीडिया पर पुलिस की दबंगई का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियों में दिख रहा है कि एक बच्चा पुलिसकर्मियों के पैर पकड़ रहा है और पुलिसकर्मी उसके पिता के साथ जमकर मारपीट कर रहे है। मासूम अपने पिता को पिटते देखकर रोता रहता है। कभी किसी पुलिसकर्मी के हाथ जोड़ता है तो कभी दूसरे पुलिसकर्मी के। लेकिन किसी भी पुलिसकर्मी का दिल नहीं पसीजता है।

जिस मामले में पुलिसकर्मियों ने इतनी बर्बरता से मारपीट की, वह कोई चोरी या हत्या जैसा संगीन मामला नहीं था। जिस युवक को पुलिस इतनी निर्ममता के साथ पीट रही है, वह कोई बड़ा अपराधी भी नहीं है।

मामला पतिपत्नी के बीच अनबन का था। चिरंजीलाल और उसकी पत्नी डिंपल के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था। मंगलवार को डिंपल भांकरोटा थाना पुलिस के साथ घर आई। परिवार के लोग घर पर नहीं थे। उनकी गैर मौजूदगी में डिंपल ने मकान का ताला तोड़ने की कोशिश की। इस दौरान आस-पड़ोस के लोगों ने चिरंजीलाल को जानकारी दी तो वह मौके पर पहुंचा। चिरंजीलाल ने ताला तोड़ने की बात को लेकर पुलिस और अपनी पत्नी से कारण पूछा तो पुलिसकर्मियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।

पीड़ित के परिजनों ने बताया कि पिता के साथ मारपीट होने पर बेटे गौरांश शर्मा ने एक पुलिसकर्मी का पैर पकड़कर पिता को छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन पुलिसकर्मियों का दिल नहीं पसीजा। पुलिसकर्मी चिरंजीलाल के पिता शंकर लाल शर्मा, चाचा रमेश शर्मा और भाई बाबूलाल शर्मा को जबरन उठाकर थाने ले गए।

इस मामले में डीसीपी-वेस्ट अमित कुमार ने कहा कि जिस तरीके से घटना हुई है, मामला गंभीर है। मामले की जांच कराई जा रही है।