कांग्रेस के बैंक खातों पर रोक नहीं--कर ट्रिब्यूनल

कांग्रेस के बैंक खातों पर रोक नहीं--कर ट्रिब्यूनल

कांग्रेस ने आज आरोप लगाया कि कांग्रेस और यूथ कांग्रेस के खाते आयकर विभाग द्वारा फ्रीज करवा दिए गए हैं। इसके कुछ देर बाद ही आयकर अपीलीय अधिकरण ने साफ किया कि पार्टी अपने बैंक खातों को ऑपरेट कर सकती है इस मामले में आगे सुनवाई अगले बुधवार को होगी पार्टी नेता विवेक तन्खा ने एक्स पर लिखा कि आयकर अपीलीय अधिकरण ने सुनवाई लंबित रहने तक, कांग्रेस पार्टी के खातों पर लगी रोक हटा दी है तन्खा ने कहा कि उन्होंने अधिकरण को बताया कि यदि पार्टी के खाते फ्रीज रहेंगे तो कांग्रेस ‘‘चुनाव के उत्सव'' में भाग नहीं ले सकेगी

कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अजय माकन ने सोशल मीडिया मंच एक्स' पर पोस्ट किया, हमारी याचिका पर आयकर विभाग और आयकर अपीलीय अधिकरण ने कहा है कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि 115 करोड़ रुपये बैंक खातों में रखे जाएं... हम उससे ऊपर की राशि भी खर्च कर सकते हैं इसका मतलब है कि 115 करोड़ रुपये फ्रीज कर दिए गए हैं यह 115 करोड़ रुपये की राशि हमारे चालू खाते से कहीं अधिक है

इससे पहले माकन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया था उन्होंने कहा था कि हिन्दुस्तान में लोकतंत्र पूरी तरह खत्म हो गया है कल ये जानकारी मिली कि जो चेक कांग्रेस जारी कर रही है, बैंक उससे क्लीयर नहीं कर रहे हैं। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के अकाउंट पर तालेबंदी कर दी गई है, अकाउंट फ्रीज कर दिए गए हैं 

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी कहा कि सत्ता के नशे में चूर मोदी सरकार ने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी कांग्रेस के खाते फ्रीज कर दिए हैं ये लोकतंत्र पर बड़ा हमला है उन्होंने आरोप लगाया कि असंवैधानिक तरीके से इकट्ठा किए गए धन का उपयोग भाजपा चुनावों में कर रही है, इसलिए मैंने कहा है कि भविष्य में कोई चुनाव नहीं होंगे हमने न्यायपालिका से लोकतंत्र की रक्षा की अपील की है हम सड़कों पर उतरेंगे और इस निरंकुशता के खिलाफ मजबूती से लड़ेंगे.