कांग्रेस घोषणापत्र में पांच न्याय का वादा, कल जयपुर में भी लांचिंग

लोकसभा चुनाव के लिए आज नई दिल्ली में चुनाव घोषणा पत्र जारी करने के बाद कांग्रेस अब शनिवार को जयपुर और हैदराबाद में भी घोषणा पत्र की आधिकारिक लांचिंग करेगी। मेनिफेस्टो में पांच न्याय और 25 गारंटी का वादा किया गया है।

कांग्रेस घोषणापत्र में पांच न्याय का वादा, कल जयपुर में भी लांचिंग

लोकसभा चुनाव के लिए आज नई दिल्ली में चुनाव घोषणा पत्र जारी करने के बाद कांग्रेस अब शनिवार को जयपुर और हैदराबाद में भी घोषणा पत्र की आधिकारिक लांचिंग करेगी। इसकी पुष्टि कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने की है।
नई दिल्ली में कांग्रेस ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कांग्रेस नेताओं की उपस्थिति में चुनाव घोषणापत्र जारी किया गया। मेनिफेस्टो में पांच न्याय और 25 गारंटी का वादा किया गया है। घोषणापत्र में हिस्सेदारी न्याय, किसान न्याय, नारी न्याय, श्रमिक न्याय और युवा न्याय को शामिल किया है।

पार्टी ने हिस्सेदारी न्याय के तहत जाति जनगणना और आरक्षण की सीमा 50 फीसद को खत्म करने का वादा किया है। पार्टी ने युवा न्याय के अंतर्गत देश के 25 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का भी वादा किया है। इसके अलावा कांग्रेस ने किसान न्याय के तहत न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को कानूनी दर्जा, कर्ज माफी आयोग के गठन तथा जीएसटी मुक्त खेती का भी वादा किया है।
वहीं, श्रमिक न्याय के तहत पार्टी ने मजदूरों को स्वास्थ्य का अधिकार देने, न्यूनतम मजूदरी 400 रुपये प्रतिदिन देने का वादा किया है। नारी न्याय के तहत पार्टी ने सत्ता में आने पर महालक्ष्मी योजना के तहत गरीब परिवारों की महिला को हर साल एक लाख रुपए की सहायता राशि देने का वादा भी किया है। इसके अलावा पार्टी ने सत्ता में आने पर धन शोधन कानून को खत्म करने का वादा किया है।