आईपीएल के सभी मैच नहीं खेलेंगे धोनी !

एमएस धोनी आईपीएल 2024 के सभी मुकाबले नहीं खेलेंगे। ये दावा वेस्‍टइंडीज के पूर्व दिग्‍गज खिलाड़ी क्रिस गेल ने किया है। उन्‍होंने कहा कि धोनी टूर्नामेंट के बीच में ब्रेक ले लेंगे।

आईपीएल के सभी मैच नहीं खेलेंगे धोनी !

एमएस धोनी आईपीएल 2024 के सभी मुकाबले नहीं खेलेंगे। ये दावा वेस्‍टइंडीज के पूर्व दिग्‍गज खिलाड़ी क्रिस गेल ने किया है। उन्‍होंने कहा कि धोनी टूर्नामेंट के बीच में ब्रेक ले लेंगे। इसी के चलते उन्‍होंने चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की कप्‍तानी छोड़कर ऋतुराज गायकवाड़ को कमान सौंपी है। गत विजेता चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने कल अपने आईपीएल 2024 अभियान का आगाज जीत के साथ किया है। सीएसके ने आरसीबी को छह विकेट से हराया है।

क्रिस गेल ने जियो सिनेमा पर चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैच के दौरान कहा कि ऐसा भी हो सकता है कि सीएसके के पूर्व कप्‍तान एमएस धोनी आईपीएल 2024 के सभी मैच न खेंले। बीच-बीच में वह थोड़ा ब्रेक ले सकते हैं। इसलिए उन्‍होंने कप्‍तानी छोड़ने का फैसला लिया है। हालांकि एमएसडी अच्छा प्रदर्शन करेंगे, इसकी टेंशन न लें।

भारत के पूर्व कप्‍तान एमएस धोनी ने 15 अगस्त 2019 को अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। तब से वह सिर्फ आईपीएल ही खेलते हैं। हर सीजन में उनसे यही सवाल किया जाता है कि क्या ये उनका आखिरी आईपीएल होगा? पर धोनी हर बार इस बात को नकार देते हैं। अब आईपीएल 2024 उनका आखिरी सीजन होगा, इसकी पूरी संभावना लग रही है।

शुक्रवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में सीएसके और आरसीबी के बीच खेले गए मैच में  धोनी की बल्‍लेबाजी तो नहीं आई, लेकिन उन्‍होंने विकेटकीपिंग बेहद शानदार की।