परीक्षार्थियों की फ्री बसयात्रा, नेटबंदी

परीक्षार्थियों की फ्री बसयात्रा, नेटबंदी

राजस्थान का भाजपा सरकार के लिए कल की परीक्षा पहली चुनौती होगी। इसके राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा 07 जनवरी (रविवार) को आयोजित होने वाली सहायक आचार्य, पुस्तकालयाध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक परीक्षा के परीक्षार्थियों को रोडवेज की साधारण एवं एक्सप्रेस बसों मे निःशुल्क यात्रा सुविधा मिलेगी। आरपीएससी सहायक आचार्य, पुस्तकालय अध्यक्ष (लाइब्रेरियन) और शारीरिक अनुदेशक परीक्षा (पीटीआई) 2023 (कॉलेज शिक्षा विभाग) के लिए तृतीय प्रश्न पत्र परीक्षा रविवार दोपहर 12 से 2 बजे तक आयोजित कर रहा है। परीक्षा के दौरान कोटा में इंटरनेट सेवा भी बंद रहेगी।

परिवहन निगम  एमडी नथमल डिडेल ने बताया कि 01 जनवरी से 03 जनवरी के मध्य जाम और प्रदर्शन के मध्यनजर रद्द हुई बसों के यात्रियों का रिफंड भी प्रोसेस करने के लिये निर्देशित किया गया है, जिसके तहत अधिकतर आगारों से रिफंड की कार्यवाही पूरी की जा चुकी है।