हल्द्वानी हिंसा का मास्टमाइंड गिरफ्तार

हल्द्वानी हिंसा का मास्टमाइंड गिरफ्तार

उत्तराखंड के हल्द्वानी जिले के बनभूलपुरा में 8 फरवरी को हुई हिंसा का मास्टरमाइंड पुलिस के हत्थे चढ़ गया। उत्तराखंड पुलिस के प्रवक्ता आईजी आईजी निलेश भारने ने बताया कि हिंसा के मास्टमाइंड अब्दुल मलिक को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी हिंसा के बाद से फरार चल रहा था, जिसकी तलाश में पुलिस की कई टीमें लगी हुई थीं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया था।

आरोपी अब्दुल मलिक ने हल्द्वानी के सेशन कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका भी दायर की हुई हैजिस पर 27 फरवरी को सुनवाई होनी है। इससे पहले ही पुलिस ने आरोपी को दिल्ली से धर दबोचा। आरोपी के वकील ने बताया कि उनको पता चला है कि अब्दुल मलिक को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि मलिक का हिंसा से कोई लेना देना नहीं है। जब ये हिंसा हुई, उससे तीन-चार दिन पहले से ही वह हल्द्वानी से बाहर था। बता दें कि 8 फरवरी को हल्द्वानी के बनभूलपुरा हिंसा के बाद आरोपी अब्दुल मलिक फरार चल रहा था