नौकर ने की चोरी, परिवार ने छोड़ा !

नौकर ने  की चोरी, परिवार ने छोड़ा !

राजधानी जयपुर के जवाहर नगर इलाके में रहने वाले एक परिवार के यहां 32 लाख रूपए की चोरी हो गई। इस 32 लाख रूपए में कैश और जेवर शामिल हैं। यह पैसा और जेवर शादी में काम आना था। शादी में मदद के लिए जिस नौकर को रखा, उसने ही परिवार का विश्वास जीतकर चोरी को अंजाम दे दिया। परिवार ने चोट खाकर भी नौकर को पुलिस में नहीं दिया, क्योंकि चोर का कहना था कि वह दो चार दिन में सबकुछ लौटा देगा। पर वो धोखा दे गया। अब परिवार ने जवाहर नगर थाने में केस दर्ज कराया है।

जवाहर नगर पुलिस ने बताया कि इलाके में रहने वाले शरद कुमार के यहां दिलीप सिंह गुर्जर नाम के नौकर ने वारदात की। शरद के बेटे अनिमेष की शादी 31 जनवरी को होनी थी। शादी से दस दिन पहले शरद ने अपने जानकार सुशील गुर्जर से बात की और कहा कि पंद्रह बीस दिन के लिए कोई विश्वास वाला आदमी दिला दो, जो घर संभाल ले। सुशील ने अपने जानकार दिलीप को  शरद के यहां भेज दिया।

दिलीप ने कुछ दिन में ही काम संभाल लिया, लेकिन इस बीच मौका पाकर 32 लाख रूपए के जेवर और कैश चुरा लिया। परिवार ने जांच पड़ताल की और दिलिप से बात की तो उसने अपनी गलती मान ली और कहा कि पुलिस को मत बुलाना। पैसा और जेवर दोस्त के यहां रखवाए हैं, जो जल्द ही वापस ला दूंगा। दस फरवरी तक पैसा वापस लौटाना था। पैसा तो वापस मिला नहीं उल्टा दिलीप घर से  फरार हो गया। अब शरद कुमार ने जवाहर नगर थाने में केस दर्ज कराई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।