अस्पताल अधीक्षक व प्राचार्य की अस्थाई नियुक्ति

चिकित्सा शिक्षा विभाग ने सवाई मानसिंह हॉस्पिटल (SMS Hospital) के कार्यवाहक अधीक्षक एवं कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य की नियुक्ति कर दी है। डॉ सुशील भाटी को एसएमएस अस्पताल का अधीक्षक बनाया गया है, जबकि डॉ दीपक माहेश्वरी को कॉलेज का प्राचार्य बनाया है।

अस्पताल अधीक्षक व प्राचार्य की अस्थाई नियुक्ति

चिकित्सा शिक्षा विभाग ने सवाई मानसिंह हॉस्पिटल (SMS Hospital) के कार्यवाहक अधीक्षक एवं कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य की नियुक्ति कर दी है डॉ सुशील भाटी को एसएमएस अस्पताल का अधीक्षक बनाया गया है, जबकि डॉ दीपक माहेश्वरी को कॉलेज का प्राचार्य बनाया है अभी दोनों कार्यवाहक भूमिका में रहेंगे सरकार जल्द ही दोनों पदों पर स्थाई नियुक्ति करेगी कल ही स्वास्थ्य विभाग ने डॉ राजीव बगरहट्टा और डॉ अचल शर्मा का इस्तीफा मंजूर किया था 

ऑर्गन ट्रांसप्लांट के लिए फर्जी एनओसी देने के मामले में विभाग ने एसएमएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजीव बगरहट्टा, एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ अचल शर्मा और सोट्टो के चेयरमैन डॉ सुधीर भंडारी से इस्तीफा मांगा था दो डॉक्टरों ने अपना इस्तीफा दे दिया था, लेकिन डॉ सुधीर भंडारी ने इस्तीफा देने से इंकार कर दिया डॉ भंडारी को सरकार ने सोट्टो के चेयरमैन के पद से हटा दिया है अब सरकार उन्हें आरयूएचएस के वीसी के पद से भी हटाने की कवायद में जुटी है इसके लिए सरकार ने एक कमटी बनाई है यह कमटी डॉ भंडारी की भूमिका की रिपोर्ट तैयार कर राज्यपाल को सौंपेगी, ताकि उन्हें कुलपति के पद से हटाया जा सके

डॉ भंडारी ने कहा वे सोट्टो का हिस्सा नहीं हैं, इसलिए इस्तीफा देने का सवाल ही नहीं उठता उन्होंने कहा कि वे 2022 में ही वीआरएस ले चुके हैं उसके बाद ऑर्गन ट्रांसप्लांट से जुड़ी पूरी प्रक्रिया में उनकी भूमिका नहीं रह गई है वीसी की इसमें कोई भूमिका नहीं होती. डॉ भंडारी भले ही सोट्टो का हिस्सा न होने की बात कर रहे हों, लेकिन सवाल है कि फिर सितंबर माह में सर्टिफिकेट पर सोट्टो के चेयरमैन होने के नाते उनके सिग्नेचर कैसे हैं? सितंबर माह में हुए ऑर्गन ट्रांसप्लांट कॉर्डिनेटर के प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभागियों को दिए गए प्रमाण पत्र पर डॉ सुधीर भंडारी ने बतौर सोट्टो चेयरमैन सिग्नेचर किए थे फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें चेयरमैन पद से हटा दिया है