जाटों का अल्टीमेटमः आरक्षण नहीं तो 7 से चक्काजाम

जाटों का अल्टीमेटमः आरक्षण नहीं तो 7 से चक्काजाम

केंद्र सरकार की नौकरियों में ओबीसी आरक्षण की मांग को लेकर पिछले19 दिन से चल रहा जाटों का महापड़ाव अब गति पकड़ने लगा है रविवार को भरतपुर जिले के गांव जयचोली में आयोजित महापंचायत में भरतपुर धौलपुर जाट आरक्षण संघर्ष समिति ने 7 फरवरी को दिल्ली- मुंबई रेलवे ट्रैक और नेशनल हाइवे को जाम करने का निर्णय लिया है

संयोजक नेम सिंह फौजदार ने बताया कि जाट समाज द्वारा 19 दिन से गांधीवादी तरीके से महापड़ाव डाला हुआ है, लेकिन सरकार इस मामले को गंभीरता से लेने क बजाय टाल -मटोल कर रही है इसलिए अब आंदोलन को तेज करने का निर्णय लिया गया है।

जानकरी के अनुसार महापंचायत में भरतपुर धौलपुर के जाट समाज के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे और सर्वसम्मति से फैसला लिया गया है कि अगर सरकार ने 7 फरवरी दोपहर 12 बजे तक उनकी मांगें नहीं मानी तो दिल्ली- मुंबई रेलवे ट्रैक के साथ नेशनल हाईवे को जाम कर दिया जाएगा

हालांकि भरतपुर धौलपुर जाट समाज के आरक्षण को लेकर दो धड़े बन चुके हैंएक गुट सरकार से शांतिपूर्वक वार्ता कर अपनी मांग मनवाने के लिए लगा हुआ है, तो दूसरे गुट ने 7 फरवरी दोपहर 12 तक बजे तक सरकार को अल्टीमेटम देते हुए दिल्ली मुंबई रेलवे ट्रैक और नेशनल हाईवे को जाम करने का निर्णय लिया है