बंदरों को भगाने वाली लड़की को नौकरी की पेशकश

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने उस लड़की को नौकरी की पेशकश की है, जिसने एलेक्सा की मदद से खुद को और अपनी छोटी बहन को बंदरों के हमले से बचाया था। 

बंदरों को भगाने वाली लड़की को नौकरी की पेशकश

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने उस लड़की को नौकरी की पेशकश की है, जिसने एलेक्सा की मदद से खुद को और अपनी छोटी बहन को बंदरों के हमले से बचाया था 

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले की रहने वाली 13 साल की बच्ची ने एलेक्सा की मदद से अपने घर में घुसे बंदरों को भगा दिया और अपनी छोटी बहन की जान बचाई कथित तौर पर लड़की ने अपनी बहन के कमरे में घुस आए बंदरों को डराने के लिए कुत्ते के भौंकने की आवाज का इस्तेमाल किया था लड़की ने एलेक्सा को निर्देश दिया था कि वो कुत्ते की आवाज निकाले और एलेक्सा ने तुरंत कुत्ते की आवाज निकालना शुरू कर दिया, जिसे सुनकर बंदर डर कर भाग गए। लड़की की यह रणनीति काम कर गई और इस तरह उसने अपनी सूझबूझ से खुद को और अपनी 15 महीने की बहन को बचा लिया

इस घटना पर रिएक्ट करते हुए आनंद महिंद्रा ने एक्स पर लिखा, हमारे युग का पहला सवाल यही है कि क्या हम टेक्नोलॉजी के आगे झुक जाते हैं या फिर उसको मास्टर कर लेते हैं इस बच्ची की कहानी एक कंफर्ट देती है कि टेक्नोलॉजी हमेशा, इंसानों ह्यूमन टैलेंट को बढ़ावा देने वाली रहेगी..। बच्ची की त्वरित सोच असाधारण थी उसने जो प्रदर्शित किया वह पूरी तरह से अप्रत्याशित दुनिया में नेतृत्व की क्षमता थी अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद यदि वह कॉरपोरेट वर्ल्ड में आना चाहती है तो मैं उम्मीद करता हूं कि @MahindraRise में हम उसे हमारे साथ जुड़ने के लिए मना पाएंगे