एक करोड़ घरों के लिए सौर योजना को मंजूरी

एक करोड़ घरों के लिए सौर योजना को मंजूरी

पीएम मोदी की अगुवाई में आज हुई कैबिनेट की बैठक में एक करोड़ घरों के लिए ₹75,000 करोड़ की छत सौर योजना को मंजूरी दे दी गई। बैठक के बाद मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह योजना न केवल परिवारों की मदद करेगी और सौर ऊर्जा घटकों के घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देगी, बल्कि 17 लाख लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार भी प्रदान करेगी।

इस योजना के तहत एक करोड़ परिवारों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी। प्रत्येक परिवार को 1 किलोवाट प्रणाली के लिए ₹30,000 और 2 किलोवाट प्रणाली के लिए ₹60,000 की सब्सिडी मिल सकती है। सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, 3किवॉ के प्लांट के लिए प्रोजेक्ट कॉस्ट करीब 1.26 लाख रुपए होती है इसमें से सरकार 54 हजार की सब्सिडी देती है। इस योजना के तहत, आवासीय छत पर सौर स्थापना के लिए केंद्रीय वित्तीय सहायता (CFA) प्रदान की जाएगी।

अनुराग ठाकुर ने बताया कि कृषि और खेतीबाड़ी से जुड़े फैसले भी कैबिनेट ने लिए हैं कैबिनेट ने फॉस्फेटिक और पोटाश उर्वरकों पर खरीफ सीजन-2024 (01.04.2024 से 30.09.2024 तक) के लिए पोषक तत्व आधारित सब्सिडी दरों और एनबीएस योजना के तहत 3 नए उर्वरक ग्रेड को शामिल करने को मंजूरी दी है।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि कैबिनेट ने कमर्शियल सेमिकंडर फ़ैब की मंजूरी दी है इसके तहत 3 प्लांट को स्थापित करने की मंजूरी मिली है इसमें कुल 1 लाख 26 हज़ार करोड़ रुपये का निवेश होगा पहला फैब टाटा और पावर चिप ताइवान के साथ मिलकर बनाया जाएगा इसके तहत 50 हजार वेफर हर महीने बनेंगे एक वेफर के अंदर 5000 चिप होते हैं इस प्लांट से 300 करोड़ चिप बनेगी ये चिप 8 सेक्टर में काम आएगी