ए बी सी डी सिखाने की फीस 21,000 महीना !
निजी स्कूलों की मोटी फीस को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुई है। इसमें नर्सरी की फीस 21,000 रुपये महीने होने का जिक्र किया गया है।

निजी स्कूलों की मोटी फीस को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुई है। इसमें नर्सरी की फीस 21,000 रुपये महीने होने का जिक्र किया गया है। वायरल पोस्ट में लिखा है, नर्सरी की फीस 21 हजार रुपये महीने। अब आपको ए बी सी डी सीखने के लिए कीमत 21 हजार रुपये प्रति महीने देने होंगे। पोस्ट में पूछा गया है कि ये स्कूल आखिर क्या सिखा रहे हैं कि इतनी ज़्यादा फीस को जायज ठहराया जाए?
इस पोस्ट के वायरल होने के बाद लोग कह रह है कि क्या हैदराबाद के स्कूल दुबई से महंगे हो गए हैं? यह पहला वाकया नहीं है, जब प्राइवेट स्कूलों की फीस पर बहस छिड़ी है। अक्सर निजी स्कूलों की मनमानी फीस चर्चा और विवाद का विषय बनती आ रही है। सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे हैं कि शुरुआती पढ़ाई के लिए इतनी ज्यादा फीस। क्या माता-पिता इतनी फीस भरने के लिए सक्षम हैं? स्कूल की भारी भरकम फीस पर कुछ यूजर्स ने तंज भी कसा है। उन्होंने लिखा है कि किसी भी बच्चे को अपने शैक्षणिक जीवन की शुरुआत पांच अंकों के मासिक बिल से नहीं करनी चाहिए।
सोशल मीडिया पर वायरल हैदराबाद के एक निजी स्कूली में नर्सरी की सालाना फीस को 2.51 लाख रुपये बताने वाली पोस्ट में अन्य कक्षाओं की फीस का भी जिक्र किया गया है। जिस स्कूल के फीस डिटेल को साझा किया गया है, उस पर Nasr School लिखा है। यह स्कूल आईसीएसई बोर्ड से संद्ध है। स्कूल ने इस वायरल पोस्ट पर प्रतिक्रिया नहीं दी है। स्कूल का स्लोगन है ‘विथ गॉड हेल्प, विक्ट्री इन नियर।‘
एक यूजर प्रभाकर कुमार मिश्रा ने लिखा कि पेरेंट्स अपनी सोसाइटी में कहेंगे मेरा बच्चा फलां स्कूल में पढ़ता है, जिसकी फीस ढाई लाख सालाना है। एक अन्य यूजर अशुतोष सिंह ने पूछा है कि शिक्षकों की सैलरी भी इसी तरह से ज्यादा होगी। हालांकि, एक यूजर ने पोस्ट वायरल करने वाले से पूछा है कि क्या कभी आपने पांच सितारा होटल में 800 से 1000 रुपये की कॉफी की कीमत पर सवाल उठाया है। एक अन्य यूजर ने लिखा है कि वह अपने बच्चे को स्कूल में पढ़ाने की बजाए मैं डिजिटल तरीके से पढ़ाऊंगा और भविष्य के रुपये बचाऊंगा।