मोदी ने भाजपा नेताओं से कहा—मेरी हर सभा में न आएं

पीएम मोदी ने भाजपा नेताओं से हाथ जोड़कर अपील की कि, मेरी हर सभा में आप सभी नेताओं को आने की जरूरत नहीं है। आप अपने-अपने क्षेत्र में चुनावी कार्यक्रम को देखें।

मोदी ने भाजपा नेताओं से कहा—मेरी हर सभा में न आएं

 लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के चूरू जिले में पहुंचे उन्होंने चूरू लोकसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र झाझड़िया के पक्ष में वोट मांगे इस रैली की खास बात ये रही कि पीएम मोदी ने भाजपा नेताओं से हाथ जोड़कर अपील की कि, मेरी हर सभा में आप सभी नेताओं को आने की जरूरत नहीं है आप अपने-अपने क्षेत्र में चुनावी कार्यक्रम को देखें

पीएम मोदी ने भरी जनसभा में भाजपा नेताओं से ये कहा। इसका वीडियो भी सामने आया है वीडियो में पीएम भाजपा नेताओं से यह कहते दिखाई पड़े कि मैं सार्वजनिक रूप से आपसे प्रार्थना करता हूं चुनाव का समय है सबके अपने काम है इनके मन में रहता है कि प्रधानमंत्री आएं और हम नहीं जाएंगे तो कैसा लगेगा मैं इनसे कहना चाहता हूं कि आप मेरी चिंता छोड़ दीजिए मेरे हर कार्यक्रम में वरिष्ठ नेताओं को दौड़ने की जरूरत नहीं है कोई छोटा कार्यकर्ता भी रहेगा तो चलेगा मोदी भी छोटा है, उसके बगल में ही बैठ जाएगा

बता दें कि राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटों पर शुरुआती दो चरणों में 19 और 26 अप्रैल को वोटिंग होनी है ऐसे में बड़े नेताओं का पूरे प्रदेश को नापना मुश्किल हैं पीएम मोदी ने इसी कारण भाजपा के नेताओं से अपील की कि वो अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय हों। इस जनसभा के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ सहित कई बड़े नेता पहुंचे थे। 

पीएम मोदी ने रैली में विपक्षी दलों के गठबंधन पर जमकर निशाना साधा साथ ही अपनी सरकार के बीते 10 साल के काम को एक ट्रेलर बताते हुए कहा कि अभी तो बहुत कुछ करना बाकी है देश को बहुत आगे लेकर जाना है