रेलमंत्री की जयपुर को सौगात

रेलमंत्री की जयपुर को सौगात

रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव आज एक दिवसीय जयपुर दौरे पर आए। उन्होंने सुबह गोविंद देवजी मंदिर में दर्शन करने के बाद जयपुर जंक्शन और सांगानेर रेलवे स्टेशन का दौरा कर विकास कार्यों का जायजा लिया। फिर ऐलान किया कि जयपुर जंक्शन वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनेगा। सांगानेर स्टेशन को अमृत भारत योजना में शामिल किया गया है। वंदे भारत ट्रेन का गांधी नगर स्टेशन पर भी ठहराया होगा।

जयपुर जंक्शन और सांगानेर रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के बाद रेलवे मंत्री वैष्णव ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि जयपुर जंक्शन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाया जाएगा। स्टेशन पर बहुत बड़ा रूफ प्लाजा बनेगा। जितनी पटरी और प्लेटफॉर्म्स हैं, इसके ऊपर एक बड़ी छत बनेगी। रूफ प्लाजा पर यात्री आराम से बैठ सकते हैं। बच्चों के खेलने की जगह भी होगी। यहां ऐसी स्टॉल्स होगी, जहां पर यात्रियों को जयपुर की खास चीजें उपलब्ध कराई जाएगी।

रेल मंत्री ने कहा कि जयपुरवासियों की मांग को देखते हुए वंदे भारत ट्रेन को गांधी नगर स्टेशन पर रोके जाने का निर्णय ले लिया गया है। वंदे भारत ट्रेन का गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर नियमित ठहराव होगा। अभी अजमेर से दिल्ली तक चलने वाली वंदे भारत ट्रेन जयपुर स्टेशन पर ही रूकती हैजल्दी ही ये ट्रेन गांधी नगर रेलवे स्टेशन पर भी रूकेगी।

रेल मंत्री ने कहा कि अब जयपुर के सांगानेर रेलवे स्टेशन को भी अमृत भारत योजना में शामिल किया गया है। राजस्थान के 83 रेलवे स्टेशनों पर री-डेवलपमेंट कार्य चल रहा है। ऐसे में अब सांगानेर स्टेशन का नाम अमृत भारत योजना में शामिल हो जाने से ऐसे रेलवे स्टेशनों की संख्या 84 हो गई है। जिनका अमृत भारत योजना के तहत कायाकल्प होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 83 रेलवे स्टेशनों पर पहले से ही री-डेवलपमेंट काम चल रहा है। जयपुर के तीनों स्टेशनों पर हेरिटेज लुक जयपुर की सांस्कृतिक विरासत को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है।