बाली में लगाया पर्यटन कर

बाली में लगाया पर्यटन कर

दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक बाली में पर्यटन कर लागू कर दिया गया है।  इंडोनेशियाई सरकार ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य "देवताओं के द्वीप" की संस्कृति और पर्यावरण को संरक्षित करना है। यह टैक्स विदेशी पर्यटकों पर लागू होगा। अधिकारियों ने कहा कि  घरेलू पर्यटकों, राजनयिक वीजा धारकों और आसियान नागरिकों को कर से छूट दी गई है।

सभी विदेशी और राष्ट्रीय यात्रियों को $10 यानी करीब 830 रुपए टैक्स के बतौर देने होंगे। यह टैक्स किसी भी उम्र और लिंग, बच्चों पर लगाया जाएगा। महत्वपूर्ण बात यह है कि विदेशी पर्यटकों को बाली पहुंचने पर हर बार टैक्स देना होगा।

टैक्स का भुगतान "लव बाली" ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से इलेक्ट्रोनिक तरीके से करना होगा। यदि पर्यटक ऑनलाइन भुगतान नहीं करना चाहते हैं तो वे क्रेडिट कार्ड, बैंक ट्रांसफर, वर्चुअल अकाउंट या क्यूआरआईएस सहित विभिन्न भुगतान  माध्यम से हवाई अड्डों और बंदरगाहों आदि आगमन बिंदुओं पर कर सकते हैं।