राजस्थानः सरकारी सूचनाएं

राजस्थानः सरकारी सूचनाएं

बालिका संबल योजना राशि बढी

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने "मुख्यमंत्री बालिका संबल योजना" के तहत दी जाने वाली राशि को ₹10 हजार से बढ़ाकर ₹30 हजार कर दिया है। उप मुख्यमंत्री ने समाज में लिंग भेद उन्मूलन और बालिका के जन्म को प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री बालिका संबल योजना में दी जाने वाली राशि में उक्त बढ़ोतरी की वित्तीय स्वीकृति दी है। योजना के तहत पहली व दूसरी बालिका के जन्म पर और उसके बाद नसबंदी करवाने की स्थिति में यह राशि दी जाएगी। उन्होंने सुकन्या समृद्धि योजना की अवधि 21 वर्ष किए जाने की भी स्वीकृति दी है। इसके साथ ही, आशा सहयोगिनियों के मानदेय में 10 प्रतिशत की वृद्धि को भी वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। यह मानदेय वृद्धि 1 अप्रैल 2024 से लागू हो जाएगी, जिसमें आशा सहयोगिनियों को 4 हजार 98 के स्थान पर 4 हजार 508 रुपए की राशि दी जाएगी।

अधिकारियों का सम्मान

मुख्य सचिव सुधांश पंत ने शनिवार को शासन सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारियों को वर्चुअल एवं व्यक्तिगत रूप से प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। मुख्य सचिव ने रवि जैन- प्रमुख शासन सचिव पंचायती राज को समग्र क्रियान्वयन एवं मॉनिटरिंग के लिए, वंदना सिंघवी- तत्कालीन संभागीय आयुक्त पाली को यात्रा दिवस से पूर्व वंचित परिवारों का सर्वे कराने की पहल के लिए, लोकबंधु-तत्कालीन जिला कलक्टर भरतपुर को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना तथा मेरी कहानी-मेरी जुबानीमें प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए, कमर उल जमान चौधरी-जिला कलक्टर सीकर को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में द्वितीय स्थान प्राप्त करने के लिए, श्रुति भारद्वाज-तत्कालीन जिला कलक्टर नीमकाथाना को आयुष्मान भारत कार्ड ई-केवाईसी में प्रथम स्थान तथा मेरी कहानी-मेरी जुबानीमें द्वितीय स्थान प्राप्त करने के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। इसी प्रकार अंकित सिंह-जिला कलक्टर डूंगरपुर को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में प्रथम स्थान तथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में द्वितीय स्थान प्राप्त करने के लिए, हरजी लाल अटल-जिला कलक्टर फलौदी को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में प्रथम स्थान तथा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में द्वितीय स्थान प्राप्त करने के लिए, डॉ इंद्रजीत यादव-तत्कालीन जिला कलक्टर प्रतापगढ़ को आयुष्मान भारत कार्ड ई-केवाईसी में द्वितीय स्थान प्राप्त करने के लिए, श्रीनिधि बीटी-जिला कलक्टर धौलपुर को ऑनलाइन संकल्प में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए, श्वेता चौहान-जिला कलक्टर केकड़ी को ऑनलाइन संकल्प में द्वितीय स्थान प्राप्त करने के लिए, अर्तिका शुक्ला-तत्कालीन जिला कलक्टर दूदू को माई भारतवॉलेंटियर पंजीयन में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए, नमित मेहता-जिला कलक्टर भीलवाड़ा को माई भारतवॉलेंटियर पंजीयन में द्वितीय स्थान प्राप्त करने के लिए तथा नरेश कुमार ठकराल-तत्कालीन शासन सचिव युवा मामले एवं खेल विभाग को माई भारतवॉलेंटियर में पंजीकरण के लिए सम्मानित किया। मुख्य सचिव ने नवनीत कुमार-अतिरिक्त आयुक्त खाद्य विभाग, आलोक पांडा-ईडी आईओसी, नितेश कुमार श्रीवास्तव-जीएम एलपीजी आईओसी, विमलेन्दु मंडल-जीएम एलपीजी बीपीसीएल, विनीत दीक्षित-डिप्टी जीएम एचपीसीएल को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए, मयंक मनीष-सहायक मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजस्थान स्टेट हैल्थ एश्योरेंस एजेंसी को आयुष्मान भारत कार्ड ई-केवाईसी के लिए, आलोक गोयल- महाप्रबन्धक बैंक ऑफ बड़ौदा एवं सुमिल पाटनी-प्रबंधक एसएलबीसी को जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना एवं किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिए, सुरेश कुमार ओला-निदेशक स्थानीय निकाय विभाग एवं प्रदीप कुमार गर्ग-मुख्य अभियंता रूडसिको को शहरी क्षेत्रों में यात्रा के संचालन के लिए, मुकेश माहेश्वरी-अधीक्षण अभियंता एवं चेतन प्रकाश शर्मा- स्टेट कॉर्डिनेटर पंचायती राज विभाग को डाटा संधारण के लिए सम्मानित किया

भर्ती परीक्षाओं के नतीजे

राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के सदस्य सचिव विजय एन ने बताया कि मंडल द्वारा 5 अक्टूबर 2023 को विधि अधिकारी ग्रेड- 2 के 2 पद, कनिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी के 59 पद एवं कनिष्ठ पर्यावरण अभियंता के 53 पदों के लिए भर्ती सहित कुल 114 पदों का विज्ञापन जारी किया गया था, जिसके लिए ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन 9 जनवरी 2024 को किया गया था। विधि अधिकारी ग्रेड-2 एवं कनिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी का भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी किया चुका है। शीघ्र ही कनिष्ठ पर्यावरण अभियंता के 53 पदों के लिए आयोजित हुई भर्ती परीक्षा का परिणाम भी जारी किया जायेगा। हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ग्रामीण विकास विभाग एवं राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद द्वारा झालाना स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में चयनित 5 महिला कनिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी एवं 1 महिला विधि अधिकारी ग्रेड-2 को नियुक्ति पत्र वितरित किये गए थे।

खनिज ब्लॉक्स ईएल ऑक्शन

खान सचिव आनन्दी ने बताया कि राजस्थान के माइंस विभाग ने केवल पांच दिन में आवश्यक तैयारी कर रेयर अर्थ एलिमेंट के दो और पोटाश के एक ब्लॉक के एक्सप्लोरेशन लाइसेंस के लिए 6 मार्च को भारत सरकार के पोर्टल पर निविदा डॉक्यूमेंट जारी कर दिया। कर्नाटक ने भी एक ब्लॉक की ईएल ऑक्शन प्रक्रिया आरंभ की है। इससे पहले राजस्थान ने सोने की खान के एमएल व सीएल के लिए नीलामी आरंभ कर दी। खान सचिव के अनुसार खनिज रेयर अर्थ एलीमेंन्ट के बाड़मेर व जोधपुर जिले के चाबा-नवातल्ला-पटौदी में 574 वर्ग किमी क्षेत्र में संकेत है। वहीं जयपुर, नागौर व सीकर के रेनवाल-रायथल-कालाडेरा के 789.40 वर्ग किमी क्षेत्र में संकेत उपलब्ध है। हनुमानगढ, श्रीगंगानगर, चूरू एवं बीकानेर में सरासर-पल्लू-धान्धूसर-हरदासवाली पोटाश के संकेत है। राज्य सरकार द्वारा तीनों ब्लॉकों के एक्सप्लोरेशन लाइसेंस के लिए 6 मार्च को ही भारत सरकार के पोर्टल पर निविदा डॉक्यूमेंट अपलोड कर दिए हैं। इच्छुक व्यक्ति भारत सरकार के एमएसटीसी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराकर 21 मार्च तक टेण्डर डॉक्यूमेंट खरीद सकते हैं। बिड प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 12 अप्रेल है और चाबार-नवातल्ला-पटौदी ब्लॉक के ईएल के लिए 29 अप्रेल, रेनवाल-रायथल-कालाडेरा ब्लॉक के ईएल के लिए 30 अप्रेल और पोटाश के सरासर-पल्लू-धान्धूसर-हरदासवाली ब्लॉक के लिए एक मई को बोली लगाई जा सकेगी। इन खनिजों के डिपोजिट्स के वास्तविक आकलन के लिए ईएल ऑक्शन किये जा रहे हैं, ताकि आकलन के आधार पर खनन पट्टों की नीलामी की जा सके। इसके साथ ही इससे जहां एक और देश में औद्योगिक निवेश बढ़ेगा, रोजगार और आय के क्षेत्र विकसित होंगे वहीं हमारे देश की विदेशों पर निर्भरता कम होगी।