गहलोत के खास सीताराम अग्रवाल ने भी छोड़ी कांग्रेस

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी सीताराम अग्रवाल संग कई विपक्षी नेताओं को भारतीय जनता पार्टी में शामिल करवा दिया। अग्रवाल को पिछले साल कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में दिया कुमारी के सामने उतारा था।

गहलोत के खास सीताराम अग्रवाल ने भी छोड़ी कांग्रेस

लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण की वोटिंग से मात्र 9 दिन पहले राजस्थान में कांग्रेस पार्टी को फिर से बड़ा झटका लगा है बुधवार को राजधानी जयपुर में प्रदेश की डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी सीताराम अग्रवाल संग कई विपक्षी नेताओं को भारतीय जनता पार्टी में शामिल करवा दिया अग्रवाल को पिछले साल कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में दिया कुमारी के सामने उतारा था

इनके अलावा जेजेपी से विधायक का चुनाव लड़ने वाले रघुवीर सिंह तंवर, आरबीआई के पूर्व राष्ट्रीय सचिव जीएन पारीक और महेश अग्रवाल ने भी भाजपा ज्वाइन कर ली है डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने ओंकार सिंह लखावत, नारायण पंचारिया, श्रवण सिंह बागड़ी, भवानी सिंह और प्रमोद वशिष्ठ समेत कई भाजपा पदाधिकारियों की मौजूदगी में उन्हें पार्टी का पटका पहनाकर शामिल करवाया है इस मौके पर सीताराम अग्रवाल ने कहा, सुबह का भूला हुआ अगर शाम को घर आ जाए तो उसे भूला नहीं कहते हम रास्ता भूल गए थे मेरा पूरा परिवार आज खुल कर कहते हैं कि आप खुल कर राजनीति करिए

अग्रवाल ने कहा, मैं छोटी बहन दिया कुमारी का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं अब आपके नेतृत्व में काम करने का सौभाग्य मिलेगा रघुवीर सिंह पिछले 10 सालों से मुझे भाजपा ज्वाइन करना चाह रहे थे दो दिन पहले जब मैंने उन्हें फोन किया तब वे कहीं बाहर थे मेरे फोन करने पर उन्होंने अपने सारे प्रोग्राम रद्द कर दिए मैं आज उनके साथ चलूंगा सुबह का भूला हुआ अगर शाम को घर आ गया, इसीलिए मैं सही जगह पर हूं हम रास्ता भूल गए थे, इसीलिए वापस आने में 10 साल लग गए

अग्रवाल ने आगे कहा, बाजपा से आदमी लाना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन कांग्रेस से आदमी लाना बहुत बड़ी बात है मैंने आज भगवा चोला पहना है मैं सौगंध खाता हूं कि इस चोले को कभी बदनाम नहीं होने दूंगा आज के बाद मैं जीयूंगा भी आपके लिए और अंतिम सांस भी आपके लिए लूंगा मैं आपको एक चीज और बताना चाहता हूं पूरे जयपुर में आप मेरा एक दुश्मन बता दोगे तो मैं ये शहर छोड़ दूंगा, ये मैं गारंटी के साथ छोड़ दूंगा