मोदी के श्वेत पत्र से पहले कांग्रेस का ब्लैक पेपर

मोदी के श्वेत पत्र से पहले कांग्रेस का ब्लैक पेपर

यूपीए सरकार के 10 साल के खिलाफ केंद्र सरकार द्वारा लाए जाने वाले श्वेत पत्रके जवाब में कांग्रेस, मोदी सरकार के 10 साल पर Black Paperलाई है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे  Black Paperको पेश करते हुए मोदी सरकार के 10 साल के कार्यकाल को '10 साल अन्याय काल' बताया है।

खड़गे ने कहा कि हम आज सरकार के खिलाफ 'Black Paper' निकाल रहे हैं। पीएम जब भी संसद में अपनी बात रखते हैं तो अपनी असफलताओं को छिपाते हैं। वहीं, जब हम सरकार की असफलताओं के बारे में बोलते हैं, तब उसे महत्व नहीं दिया जाता है। इसलिए हम Black Paper निकालकर जनता को मोदी सरकार की विफलताओं के बारे में बताना चाहते हैं। वहीं, मोदी सरकार अपनी सरकार और मौजूदा लोकसभा के अंतिम सत्र में जाते-जाते एक बार फिर पूर्ववर्ती कांग्रेसनीत यूपीए सरकार के कथित आर्थिक कुप्रबंधन को उजागर करेगी। इसके लिए मनमोहन सरकार के 10 साल के कार्यकाल की आर्थिक स्थिति के बारे में संसद में श्वेत पत्र लाया जाएगा।

श्वेत पत्र पेश करने के लिए संसद का सत्र एक दिन बढ़ाया गया है। अब संसद सत्र शुक्रवार के बजाय शनिवार तक चलेगा। श्वेत पत्र के जरिये मोदी सरकार बताएगी कि किस तरह से मनमोहन सरकार के 10 साल में खराब आर्थिक नीतियों और गलत फैसलों से देश की अर्थव्यवस्था प्रभावित हुई। जानकारी के अनुसार केंद्र की मोदी सरकार शनिवार 10 फरवरी को संसद में तत्कालीन कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए गठबंधन की सरकार के आर्थिक कुप्रबंधन पर श्वेत पत्र लाएगी।