पूर्व विधायक बीएल कुशवाहा को मिली जमानत

धौलपुर के पूर्व विधायक बीएल कुशवाहा जल्द जेल से बाहर आएंगे। उनको शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। आजीवन कारावास की सजा के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बीएल कुशवाहा की जमानत को मंजूर कर लिया है।

पूर्व विधायक बीएल कुशवाहा को मिली जमानत

धौलपुर के पूर्व विधायक बीएल कुशवाहा जल्द जेल से बाहर आएंगे। उनको शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। आजीवन कारावास की सजा के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बीएल कुशवाहा की जमानत को मंजूर कर लिया है। 2013 में हत्या षड्यंत्र के मामले में धौलपुर एडीजे कोर्ट ने पूर्व विधायक को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।

धौलपुर शहर की वर्तमान विधायक शोभारानी कुशवाहा ने बताया शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने उनके पति बीएल कुशवाह को जमानत दी है। कोर्ट के आदेश जारी हो चुके हैं. कागजी खानापूर्ति के बाद बीएल कुशवाहा जेल से छूट जाएंगे। वर्तमान में बीएल कुशवाहा भरतपुर के सेवर जेल में बंद है।

पूर्व विधायक बीएल कुशवाहा को बहन के प्रेमी नरेश कुशवाहा की हत्या के षड्यंत्र में धौलपुर एडीजे कोर्ट ने 8 दिसंबर 2016 को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी तभी से वह जेल में बंद हैं। सजा सुनाये जाने के बाद बीएल कुशवाहा द्वारा हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट भी जमानत की अर्जी लगाई गई थी. लेकिन उनको निराशा हाथ लगी

बीएल कुशवाहा वर्ष 2013 में बहुजन समाज पार्टी से विधायक चुने गए थे उनके विधायक चुनने के बाद ही नरेश हत्याकांड मामला चर्चा में आ गया सीआईडी सीबी की जांच में पूर्व विधायक कुशवाहा को दोषी माना गया था जांच एजेंसी ने पूर्व विधायक को गिरफ्तार कर वर्ष 2016 में जेल भेज दिया था।

उसके बाद चुनाव आयोग ने धौलपुर में उपचुनाव कराया था वर्ष 2017 के हुए उप चुनाव में बीएल कुशवाहा की पत्नी शोभारानी कुशवाहा भाजपा से विधायक चुनी गईं। शोभारानी कुशवाहा तभी से धौलपुर विधानसभा क्षेत्र का नेतृत्व करती रही है वर्तमान समय में वह कांग्रेस से विधायक हैं