आईएसआई एजेंट मोटा गिरफ्तार

आईएसआई एजेंट मोटा गिरफ्तार

UP Special Task Force (STF) ने मुजफ्फरनगर से आईएसआई एजेंट Tehseem alias Mota को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। श्यामली का रहने वाला तहसीम लम्बे समय से देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त था। तहसीम अवैध असलहे जुटाकर बड़ी वारदात की साजिश को अंजाम देने और पाकिस्तान से आने वाले जाली नोटों की भारत में सप्लाई करने जैसे मामलों में लगा हुआ था। सुरक्षा एजेंसियों को पांच माह से मोटा की तलाश में लगी हुई थीं। वह दो साल पहले एनआईए के एक केस में फरार चल रहा था। तहसीम पूर्व में गिरफ्तार अपने भाई आईएसआई एजेंट कलीम के साथ कई बार पाकिस्तान जा चुका था। कलीम को एसटीएफ ने पिछले साल 16 अगस्त को गिरफ्तार किया था।

प्रदेश के Prashant Kumar, Director General of Law and Order, ने बताया कि तहसीम और उसका भाई कलीम अक्सर पाकिस्तान आते-जाते रहे हैं। पाकिस्तान में उनकी ISI handlers से पहचान हो गई थी। पाक हैंडलर्स ने उन्हे पैसों का  लालच देकर भारत में जिहाद फैलाने के लिए असलहा व गोला-बारूद पहुंचाने को कहा। इसके बाद दोनों भाईयों ने आईएसआई एजेंट दिलशाद उर्फ मिर्जा को संवदेनशील सूचनाएं भेजने का काम शुरू कर दिया था।