मोबाइल चोरों को बाजार में घुमाया

कोतवाली पुलिस ने मोबाइल चोरी के आरोपियों को शनिवार को बाजार में घुमाया। कोतवाल हीरालाल सैनी सहित पुलिस का जाब्ता मोबाइल चोरी के दो मुख्य आरोपियों दीपक मीणा व अमरसिंह को कोतवाली से गांधी तिराहा होते हुए लालसोट रोड पेट्रोल पंप तक लेकर गए।

मोबाइल चोरों को बाजार में घुमाया

दौसा की कोतवाली पुलिस ने मोबाइल चोरी के आरोपियों को शनिवार को बाजार में घुमाया। कोतवाल हीरालाल सैनी सहित पुलिस का जाब्ता मोबाइल चोरी के दो मुख्य आरोपियों दीपक मीणा व अमरसिंह को कोतवाली से गांधी तिराहा होते हुए लालसोट रोड पेट्रोल पंप तक लेकर गए। पेट्रोल पंप से वापस दोनों को कोतवाली तक लेकर आए।

पुलिस ने आम जन में सुरक्षा और अपराधियों में भय का माहौल पैदा करने के लिए दोनों आरोपियों की परेड कराई और संदेश दिया कि दौसा में अपराध करने वालों को शर्मसार करने के लिए यही तरीका अख्तियार किया जाएगा। अपराधियों की परेड निकलने पर लोगों ने पुलिस की सराहना भी की।

गत 11 फरवरी को लालसोट रोड के चाइना मोबाइल टावर में अनिल कुमार गुर्जर की दुकान अनिल मोबाईल पॉइंट से लगभग 300-400 मोबाइल चोरी हो गए थे। शटर तोड़कर दुकान से चोरी हुए मोबाइलों की कामत करीब 40 लाख रुपए बताई गई। इसमें गोलू मीना, याकूब तेली मुसलमान, कौशल मीना, शुभम शर्मा व गौरव मीना को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इन आरोपियों से पुलिस ने 160 मोबाइल बरामद कर लिए थे।

आरोपियों से पूछताछ के बाद 108 आईफोन व एंड्रॉयड मोबाइल बरामद किए थे। इनमें 135 मोबाइल आरोपी याकूब खान, 15 मोबाइल दीपक मीणा व 10 मोबाइल अमर सिंह मीणा के घर से बरामद किए थे।