आदिवासी प्रगतिशील संगठन की कार्यकारिणी गठित

आदिवासी प्रगतिशील संगठन की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है। खास बात ये रही कि कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों का निर्विरोध चयन किया गया।

आदिवासी प्रगतिशील संगठन की कार्यकारिणी गठित

आदिवासी प्रगतिशील संगठन की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है। खास बात ये रही कि कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों का निर्विरोध चयन किया गया। चुनाव एल एन मीणा, रिटायर्ड आईएएस द्वारा चुनाव संपन्न कराए गए। 

इंदिरा गांधी नगर सेक्टर 3 में राज्य सरकार द्वारा आवंटित सामुदायिक केंद्र की भूमि पर सम्पन्न चुनाव में पूर्व आईएएस जे पी मीणा-अध्यक्ष, सुगर लाल मीना व आर० पी० मीना-उपाध्यक्ष, शिवराम मीना-महासचिव, चन्द्र प्रकाश मीना- सचिव, चतरु सिंह मीना- कोषाध्यक्ष चुने गए। इसी प्रकार कानजी लाल मीना- संगठन सचिव, रामद‌याल मीना-विधि सचिव तथा अक्षय कुमार मीना को मीडिया सचिव चुना गया।

अक्षय कुमार मीना के अनुसार दो वर्षीय कार्यकारिणी का मुख्य उद्देश्य इंदिरा गांधी नगर की आवंटित भूमि पर सामुदायिक भवन का निर्माण करवाना है। इसी मौक़े पर समाज के दानवीरों द्वारा सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 11 लाख रुपये का योगदान किया गया।