कोटा में प्रहलाद गुंजल कांग्रेस प्रत्याशी

कोटा से प्रहलाद गुंजल को प्रत्याशी बनाया है। हाल ही में प्रहलाद गुंजल भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए थे।

कोटा में  प्रहलाद  गुंजल कांग्रेस प्रत्याशी

कांग्रेस ने सोमवार को राजस्थान की अजमेर, राजसमंद, भीलवाड़ा और कोटा सीट पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। इसी के साथ प्रदेश में कांग्रेस दो सीटें सीकर व नागौर गठबंधन सहयोगियों को छोड़ने सहित 24 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी है।

कांग्रेस की सूची में अजमेर से रामचंद्र चौधरी, राजसमंद से सुरदर्शन रावत, भीलवाड़ा से दामोदर गुर्जर और कोटा से प्रहलाद गुंजल को प्रत्याशी बनाया है। हाल ही में प्रहलाद गुंजल भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए थे।

वहीं राजसमंद सीट से सुदर्शन रावत को टिकट दिया गया है. उनके सामने भाजपा की महिमा विशेश्वर सिंह की चुनौती होगी। इस सीट पर भाजपा का कब्जा रहा है। यहां पिछले तीन चुनाव में एक बार कांग्रेस और दो बार भाजपा ने जीत हासिल की है.

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) प्रमुख हनुमान बेनीवाल नागौर सीट से इंडिया अलायंस के उम्मीदवार होंगे। पिछलें दिनों कांग्रेस ने आधिकारिक तौर पर सूची जारी की, जिसमें नागौर सीट इंडिया गठबंधन के तहत आरएलपी को दी थी। अब नागौर से हनुमान बेनीवाल को उम्मीदवार बनाया गया है। इसके साथ ही नागौर सीट पर मुकाबले की तस्वीर साफ हो गई है। हनुमान बेनीवाल का मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी ज्योति मिर्धा से होगा। कांग्रेस ने अब भी बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है।