एसआई पेपरलीकः 25 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट

राजस्थान पुलिस के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) ने चर्चित सब इंस्पेकटर भर्ती परीक्षा-2021 के पेपर लीक मामले में गुरुवार को चार्जशीट फाइल कर दी है। एसओजी की टीम आज 50 हजार पन्नों का पुलिंदा लेकर कोर्ट पहुंची और 25 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट फाइल की।

एसआई पेपरलीकः 25 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट

राजस्थान पुलिस के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) ने चर्चित सब इंस्पेकटर भर्ती परीक्षा-2021 के पेपर लीक मामले में गुरुवार को चार्जशीट फाइल कर दी है एसओजी की टीम आज 50 हजार पन्नों का पुलिंदा लेकर कोर्ट पहुंची और 25 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट फाइल की 2369 पन्नों की इस चार्ज शीट में एसओजी ने सभी आरोपियों का ब्यरा कोर्ट को सौंपा है

इन 25 आरोपियों में 17 चयनित एसआई हैं, जिनमें से 15 राजस्थान पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग कर रहे थे मास्टरमाइंड जगदीश विश्नोई समेत 8 लोगों पर भी चार्ज शीट फाइल की गई है चार्जशीट में इन आरोपियों के खिलाफ कुछ नई धाराएं भी जोड़ी गई हैं मामले में भारतीय दण्ड संहिता (IPC) की धारा 419, 420, 467, 468, 471 में मामला दर्ज था अब इस मामले में आईपीसी की धारा 408, 409, 477, 477, 201 और 120बा भी जोड़ी गई है इन आरोपियों के न्यायिक हिरासत की 60 दिनों की अवधि 4 मई को पूरी हो रही थी इसलिए एसओजी ने कोर्ट में चार्जशीट दायर की है अब इस मामले में 4 मई को सुनवाई होगी 

एसओजी की चार्जशीट में राजेश खंडेलवाल, नरेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, विवेक भांभू, मनोहर लाल गोदारा, प्रेम सुखी, एकता, गोपी राम, श्रवण कुमार, भगवती विश्नोई, रोहिताश्व कुमार, राजेश्वरी, नारंगी कुमारी, चंचल कुमारी, करणपाल गोदारा, शिवरतन मोट, राजेंद्र यादव, राजेंद्र यादव उर्फ राजू, हर्षवर्धन मीणा, जगदीश सियाग, इंदुबाला, जगदीश विश्नोई, अनिल कुमार मीणा, अशोक सिंह और भूपेंद्र सारण का नाम शामिल है