फागणिया फुटबॉल में मोदी-पुतिन-ममता

बीकानेर शहर के धरणीधर मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रूस के राष्ट्रपति पुतिन, तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी, आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत मान भी नजर आए। मौका था होली के पर्व पर फागणिया फुटबॉल मैच का।

फागणिया फुटबॉल में मोदी-पुतिन-ममता

बीकानेर शहर के धरणीधर मैदान में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रूस के राष्ट्रपति पुतिन, तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी, आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत मान भी नजर आए। मौका था होली के पर्व पर फागणिया फुटबॉल मैच का। इस दौरान पूरे मैदान में लगातार हंसी के फव्वारे छूटते रहे।

हर साल होली पर बीकानेर में यह फागणिया फुटबॉल मैच होता है। सबसे रोचक बात यह थी कि इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक समाजसेवी कन्नू रंगा खुद हनुमान के वेश में थे। वहीं सीताराम कच्छावा जिन्होंने पूरा फुटबॉल मैच हैंडल किया था, वह खुद आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल का स्वांग बनाकर हाथ में झाड़ू लेकर मैदान में फुटबॉल खेलते नजर आए। पूरे मैदान में करीब 50 से अधिक होली के रसिया विभिन्न लोगों का स्वांग रचकर फुटबॉल खेलने पहुंचे। मैच में जहां एक-47 लेकर आतंकवादी भी मैदान में खेल रहे थे, वहीं 007 के लुलु जासूस, भगवान इंद्र, भगवान श्री राम, सीता, हनुमान सहित देवों के देव महादेव भी त्रिशूल हाथ में लेकर फुटबॉल के पीछे भागते नजर आए।

मैदान में फागणिया फुटबॉल मैच को देखने के लिए हर वर्ष की भांति हजारों की संख्या में शहर वासी भी पहुंचे। मैदान में घुसते ही लोगों के चेहरे पर मुस्कान तैर गई जो मैच समाप्ति तक कायम रही।

इस दौरान बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानंद व्यास ने कहा कि बीकानेर की होली अनूठी है और ये एक बहुत बड़ी सांस्कृतिक विरासत भी है। जेठानंद ने बताया कि वह शहर में विभिन्न मोहल्ला में होने वाली रम्मतों में भी बराबर जा रहे हैं। आज इस फागणिया फुटबॉल मैच में भी वह पहली बार बतौर विधायक आए हैं। व्यास ने कहा कि वह चाहते हैं कि ऐसी परंपरा बनी रहे और लोग होली का पूरा आनंद उठाते रहें।