दूध, घी, दही से भर दी मंदिर की नींव

दूध, घी, दही से भर दी मंदिर की नींव

झालावाड़ जिले क ग्राम पंचायत गुराड़खेड़ा के गांव धारली में मानासाम देवनारायण के प्राचीन मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए खोदी गई नींव में करीब 11 हजार लीटर दूध, 251 लीटर दही व 51 लीटर घी डाला गया है। यह सामग्री क्षेत्र के पशुपालक स्वैच्छा से लाए।
समिति के अध्यक्ष धर्मराज गुर्जर ने बताया कि क्षेत्र में देवनारायण का स्थान गांव के निकट पहाडी पर बना है। क्षेत्र के ग्रामीणों ने दिसम्बर में बैठक कर मंदिर निर्माण का निर्णय लिया था। मानासाम देवनारायण का भव्य मंदिर बनाने के लिए नींव खुदाई की गई। अब यहां करीब 50 लाख की लागत से भव्य मंदिर बनाया जाएगा। मंदिर निर्माण के लिए क्षेत्र के 21 लोगों की समिति बनाई गई है। करीब एक वर्ष में मंदिर का निर्माण पूरा होने की संभावना है ।

ग्राम पंचायत गुराडखेडा की सरपंच सपना गुर्जर ने बताया कि
मंदिर परिसर में ग्राम पंचायत ने भी विकास कार्य के प्रस्ताव लिए हैं। यहां मॉडल शौचालय, इन्टरलॉकिंग, रास्ता, पुलिया आदि कार्य कर
ाए जाएंगे।